देवभूमि की ये बेटी सीएस परीक्षा में बनी उत्तराखंड टॉपर, ऐसे की तैयारी…

February 23, 2019 | samvaad365

‘जहां चाह है वहां राह है’, इस तरह की मोटिवेशनल कहावतें यूं ही नहीं बनी है। इसके पीछे ऐसे लोग होते हैं जिन्होंने असंभव होती हुई परिस्थितियों को संभव कर दिखाया है। हाल ही में उत्तराखंड की तीन होनहार बेटियों ने इस कहावत को एक बार फिर सही साबित किया है। इन लड़कियों ने भारतीय कंपनी सचिव संस्थान के फाउंडेशन कोर्स के रिजल्ट में बाजी मार ली है।

देहरादून की रहने वाली साक्षी ने पहला स्थान हासिल किया है, कौलागढ़ की इस बेटी ने ऑल इंडिया लेवल पर 23वीं रैंक हासिल की है। वहीं राज्य में दूसरे स्थान पर राशि शर्मा और तीसरे स्थान पर निष्ठा शर्मा रही है। अपनी प्रतिभा के दम पर लड़कों को मात देते हुए इन लड़कियों ने ये बात साबित कर दी है कि लड़कियां किसी भी क्षेत्र में लड़कों से कम नहीं होती है।

इस आईसीएसआई के फाउंडेशन कोर्स के नतीजे गुरुवार को जारी किए गए। 29 और 30 दिसंबर 2018 को इस परीक्षा का आयोजन किया गया था। राज्य में पहला स्थान हासिल करने वाली साक्षी के पिता बोले कि बेटी ने उन्हें गौरवान्वित किया है। वो ऑल इंडिया रैंकिंग में 23वें स्थान पर रही हैं, बेटी ने राज्य का मान बढ़ाया है। साक्षी अपने माता-पिता की इकलौती बेटी हैं, वो 10वीं के बाद से ही लगातार सीएस परीक्षा की तैयारी करती आ रहीं थीं। इसके लिए उन्होंने कड़ी मेहनत की। साक्षी का सपना प्रतिष्ठित कंपनी में सेक्रेटरी बनना है। अपनी सफलता का श्रेय साक्षी ने अपने परिजनों और टीचर्स को दिया। साक्षी के पिता मुकेश प्रेमनगर के एक स्कूल में सुपरवाइजर हैं, जबकि मां घर पर ही अपना बुटीक चलाती हैं।

यह खबर भी पढ़ें-हंगामेदार रहा बजट सत्र का आखिरी दिन, विपक्ष ने उठाया सीएम स्टिंग का मुद्दा

यह खबर भी पढ़ें-अब विकास से वंचित नहीं रहेगा रुड़की का पिछड़ा क्षेत्र

देहरादून/काजल

32794

You may also like