कर्नल कोठियाल और आप प्रभारी ने सीएम धामी पर लगाया खनन प्रेमी का आरोप

December 11, 2021 | samvaad365

आज आम आदमी पार्टी के सीएम प्रत्याशी कर्नल कोठियाल ने सीएम धामी के जनसंपर्क अधिकारी द्वारा बागेश्वर में अवैध खनन पर सीएम के मौखिक आदेशों पर चालान निरस्त की घटना को नियमों के विरुद्ध बताते हुए कहा,इस घटना ने सीएम धामी के खनन प्रेम को दर्शा दिया। उन्होंने ट्वीट कर धामी सरकार पर शिक्षा,स्वास्थ्य,बेरोजगारी को लेकर कहा,उत्तराखंड की जनता इन मुद्दों पर कुछ कर धामी कह रही थी और सीएम खनन माफियाओं को संरक्षण देने में व्यस्त हैं।

कर्नल कोठियाल ने ट्वीट कर कहा,
सरकार का खनन प्रेम आया सामने।

उत्तराखंड की जनता ने शिक्षा, स्वास्थ्य, बिजली, सड़क पर #KuchKarDhami कहा था।

लेकिन मुख्यमंत्री जी इन सब से आगे बढ़ते हुए खनन के ओवरलोडेड ट्रक को छुड़वाने का अपने कार्यालय से मौखिक आदेश देकर अपना खनन प्रेम दर्शाने में व्यस्त हैं।

वहीं आप प्रदेश प्रभारी दिनेश मोहनिया ने भी ट्वीट कर सीएम धामी पर सवाल खड़ा किया।उन्होंने ट्वीट कर कहा,

मुख्यमंत्री
@pushkardhami
यह तो सुना कि कई मांइनिंग कम्पनिया आप की है फिर कृषर से उगाही का खेल शुरू हुआ अब इतने निचले स्तर पर आ गए कि चालान वापसी के लिये भी निर्देश देने लगे आपको पता है दुबारा मुख्यमंत्री बनना नही इसलिये 6 महीने में ही सारी लूट करनी है ।

संवाद365,डेस्क

70063

You may also like