जारी है हरिद्वार में गंगा की सफाई, लगातार सीवरेज का जल जा रहा है गंगा में

January 9, 2019 | samvaad365

हरि के द्वार हरिद्वार में गंगा बीमार है और सिस्टम लाचार। बावजूद इसके गंगा सफाई के दावे हजार हैं पर जमीनी हकीकत, इससे इतर है। गंगा तीर्थ हरिद्वार में गंगा को आज भी 24 नालों की गंदगी सिरे से गंदा कर रही है, इसमें सीवरेज जल की भी भरपूर मात्रा शामिल है। यहां रोजाना करीब 10 करोड़ लीटर गंदा पानी सीधे गंगा में बहाया जा रहा है, इतना ही नहीं यहां की औद्योगिक इकाइयां अपने औद्योगिक कचरे सहित केमिकल युक्त पानी भी खुलेआम गंगा में बहा उसे प्रदूषित कर रही हैं। हिन्दू युवा वाहिनी के प्रदेश अध्य्क्ष हितेश भारद्वाज ने ऋषिकेश और हरिद्वार में गंगा में गिर रहे नालो और सीवर पर प्रदेश सरकार को चेताया कहा की गंगा बिना 2019 अधूरा ,क्या वास्तव में गंगा बिना बीजेपी की नैया पार हो पायेगी।

योग्य तो दूर नहाने के काबिल तक नहीं रह गया है। गंगा की सफाई को लेकर विभागीय और प्रशासनिक गंभीरता का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि नमामि गंगे परियोजना के तहत सीवरेज लाइन, एसटीपी और पम्पिंग निर्माण सहित किसी भी योजना के क्रियान्वयन तो दूर चार वर्षों में उसका निर्माण तक पूरा नहीं कराया जा सका। हरिद्वार कई जगह खुले आम सीवर गंगा में जा रहा है जिसकी खबर सबको है लेकिन सबके मौन रहने का कारण पता नहीं चल पा रहा हैं। करोड़ो खर्चे करने के बाद कुछ हांसिल नहीं।

हिन्दू युवा वाहिनी के प्रदेश अध्य्क्ष ने सूबे के मुख्यमंत्री को ललकारते हुए कहा की में आज त्रिवेंद्र को कहता हूँ की हरिद्वार आकर गंगा जल का आचमन कर दिखाएं सरकार और प्रशासन चाहे कितने की दावे कर ले पर, हरिद्वार की जमीनी हकीकत यही है कि जिले में खुले में शौच को पूरी तरह खत्म नहीं किया जा सका है। ग्रामीण इलाकों की बात तो दूर शहरी क्षेत्र की मलिन बस्तियों तक का सीवर सीधा गंगा जल बन रहा है अगर जल्द ही सरकार ने कोई ठोस कदम नहीं उठाया तो मिशन 2019 में बीजेपी को सफलता मिलनी मुश्किल है हिन्दू युवा वाहिनी जल्द ही गंगा के लिए उग्र प्रदर्शन करेगी।

स्थानीय निवासी डॉ विशाल गर्ग  का कहना है कि कई बार शिकायत करने के बावजूद भी समस्या का कोई समाधान नहीं हो पा रहा है। आगामी 14 जनवरी को मकरसक्रांति का स्नान आने वाला है जो लोग देश विदेश तक से स्नान करने हरिद्वार पहुंचेंगे क्या मैसेज लेकर जायेंगे। मिशन 2019 के चुनाव के लिए मोदी सरकार स्वर्ण वर्ग को 10 % आरक्षण देकर जहां जीत की राह बनाने जा रही है वहीं करोड़ो डकारने के बाद भी करोड़ो हिन्दुओं की आस्था से मज़ाक भी कर रही है देखने वाली बात ये होगी की भगवा सरकार में, भगवान राम के बाद, क्या माँ गंगा को इंसाफ मिल पायेगा।

यह खबर भी पढ़ें-उत्तराखंड में वेंटीलेटर पर चल रही स्वास्थ्य सेवाओं को सुधारने के लिए सीएम रावत कर रहे हैं प्रयास

यह खबर भी पढ़ें- 2019 लोकसभा चुनाव को देखते हुए कांग्रेस निकालेगी गंगा-गन्ना यात्रा

हरिद्वार/नरेश तोमर

29715

You may also like