हरिद्वार में लघु व्यापार करने वाले व्यापारियों का एक दिवसीय धरना

January 9, 2019 | samvaad365

हरिद्वार के रोड़ीबेलवाला और पंतद्वीप मैदान में लघु व्यापार करने वाले व्यापारियों ने विस्थापन की माँग को लेकर सिटी मजिस्ट्रेट कार्यालय पर एक दिवसीय धरना दिया साथ ही सिटी मजिस्ट्रेट के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन भी प्रेषित किया। लघु व्यापारियों के धरने को राज्य आन्दोलनकारी समिति ने अपना समर्थन दिया। इस दौरान लघु व्यापारियों ने आरोप लगाया कि चार महीने पहले अतिक्रमण के नाम पर प्रशासन द्वारा उनकी छोटी दुकानों को उजाड़ दिया गया जिसके कारण उनके सामने रोजी-रोटी का संकट खड़ा हो गया है। उन्होंने मुख्यमंत्री से विस्थापन कर उनकी दुकाने लगाने की मांग की है। वही चिन्हित राज्य आंदोलनकारी समिति के केन्द्रीय अध्यक्ष जेपी. पांडेय ने चेतावनी दी है कि यदि राज्य सरकार व्यापारियों की दुकाने लगाने की मांग को कानून बनाकर पूरा नही करता है तो उन्हें मुख्यमंत्री आवास कूच करने पर मजबूर होना पड़ेगा।

यह खबर भी पढ़ें-जारी है हरिद्वार में गंगा की सफाई, लगातार सीवरेज का जल जा रहा है गंगा में

यह खबर भी पढ़ें- उत्तराखंड में वेंटीलेटर पर चल रही स्वास्थ्य सेवाओं को सुधारने के लिए सीएम रावत कर रहे हैं प्रयास

हरिद्वार/नरेश तोमर

29721

You may also like