देहरादून: पेट्रोल-डीजल के बढ़ रहे दामों के खिलाफ बैलगाड़ी पर सवार होकर पूर्व सीएम हरीश रावत ने किया प्रदर्शन

June 29, 2020 | samvaad365

देहरादून: सोमवार को पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत के नेतृत्व में लगातार बढ़ रहे पेट्रोल डीजल के दामों के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया गया। प्रदर्शन के दौरान पूर्व सीएम हरीश रावत बैलगाड़ी पर सवार होकर प्रदर्शन किया। इस मौके पर कांग्रेसी कार्यकर्ता भी मौजूद रहे। आपको बता दें कि हरीश रावत 14 दिन तक होम क्वारंटीन थे और रविवार को ही उनकी 14 दिनों की होम क्वारंटीन होने की अवधि खत्म हुई थी।

उन्होंने इस बात की जानकारी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक पर पोस्ट के जरिए दी। उन्होंने लिखा कि आज, मेरी क्वारंटीन होने की अवधि पूरी हो गई है। मैं, प्रशासन को और अपने साथियों को मैं इस अवधि का नियम पूर्वक पालन कर सका, धन्यवाद देता हूं और अपने साथियों से अपेक्षा करता हूं कि, कल के बाद मैं सामाजिक कार्य प्रारंभ करूंगा, मगर सोशल डिस्टेंसिंग का हमें पूरा ध्यान रखना पड़ेगा। मैं, आप सबकी कृपा से मुख्यमंत्री रहा हूं, तो मुझे मानक स्थापित करने पड़ेंगे। यदि उच्च नहीं, तो साधारण नियमों का पालन करता हुआ दिखाई देना चाहिये और ऐसा कर सकूं उसके लिये कल मैं, प्रात: भगवान शिव को प्रणाम करके, अपनी दैनिक क्रिया को प्रारंभ करूंगा।

यह खबर भी पढ़ें-टिहरी: मरोड़ा बनाली मोटरमार्ग हुआ क्षतिग्रस्त… जान जोखिम में डालकर ग्रामीण कर रहे सफर

संवाद365/काजल

51255

You may also like