वाहन पार्किंग अनुबंध को लेकर नगर पालिका और पुलिस प्रशासन में अनबन

January 4, 2019 | samvaad365

बागेश्वर में वाहन पार्किंग अनुबंध को लेकर नगर पालिका और पुलिस प्रशासन में ठन गयी है। शहर के सबसे व्यस्त चैराहे गोमती पुल पर अनुबंधित पार्किंग से शहर कोतवाल द्वारा वाहनों के चालान किये जाने से वाहन चालकों में आक्रोश हैं। मामला बढ़ने पर ठेकेदार ने जिलाधिकारी से न्याय की गुहार लगाई है।

बागेश्वर के गोमती पुल पर बने पार्किंग से अल्मोड़ा और हल्द्वानी को छोटे वाहन संचालित किये जाते हैं। मैदानी क्षेत्रों को वाहनों के आवागमन का यह सीधा और कम दूरी वाला मोटर मार्ग है।

जिससे इस पार्किंग पर हर रोज 80 से 100 वाहनों की आवाजाही रहती है। मगर कुछ दिनों से शहर की पुलिस और नगर पालिका प्रशासन में अनबन चल रही है। पुलिस ने यातायात में बाधा डालने का आरोप लगाते हुये पिछले दिनों पार्किंग से कई वाहनों का चालान कर कोतवाली पहुंचा दिया। पुलिस के इस रवैये से नाराज वाहन चालक और पार्किंग स्वामी ने नगर पालिका से शिकायत की। पार्किंग स्वामी का आरोप है कि इस मामले से नगर पालिका ने हाथ पीछे खीच लिये। पार्किंग स्वामी का कहना है कि पुलिस और नगर पालिका की आपसी अनबन का उन्हें खामियाजा भुगतना पड़ रहा है। पार्किंग स्वामी ने नगर पालिका पर आरोप लगाया कि पालिका ने अनुबंध के समय उन्हें पांच वाहन मुख्य चैराहे पर और शेष वाहन अन्य जगह पार्किंग की अनुमति दी है और अब इसमें सहयोग नहीं कर रहे हैं।

वहीं मामले पर नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी ने सफाई देते हुये कहा कि पार्किंग स्वामी के आरोप बेबुनियाद हैं। इस मामले में पार्किंग स्वामी और पुलिस प्रशासन से बात की जायेगीं.

यह ख़बर भी पढ़े- जनता की मांग पर राजनीतिक झुनझुना पकड़ा गए मंत्री जी

यह ख़बर भी पढ़े-  नवनियुक्त डीआईजी अजय जोशी ने ग्रहण किया कार्यभार गिनाई प्राथमिकताएं

बागेश्वर/हिमांशु गड़िया

29270

You may also like