लगातार हो रही बर्फबारी के चलते केदारनाथ में पुनर्निर्माण कार्य बंद,डीएम ने कर्मियों को बुलाया वापस

January 29, 2019 | samvaad365

लगातार हो रही बर्फबारी के चलते रुद्रप्रयाग डीएम मंगेश घिल्डियाल ने केदारनाथ से सभी कर्मियों व श्रमिकों को वापस बुलाने का आदेश दिया है। रुद्रप्रयाग डीएम मंगेश घिल्डियाल का कहना है कि अभी वहां हालात ऐसे नहीं हैं कि पुनर्निर्माण कार्यों को जारी रखा जा सके। इसलिए मौसम अनुकूल होने तक इंतजार किया जाएगा।

केदारनाथ में दिसंबर तक श्रमिकों समेत चार सौ से ज्यादा लोग पुनर्निर्माण कार्यों में जुटे थे,जो जनवरी में बर्फबारी की रफ्तार बढऩे से केदारनाथ से गौरीकुंड लौटने लगे। रविवार को डीएम ने अगले आदेशों तक पुनर्निर्माण कार्य रोकने के आदेश जारी किए थे। रविवार को 28 श्रमिकों समेत 35 लोग धाम से गौरीकुंड लौटे। सोमवार को भी 22 श्रमिक वहां से लौट आए हैं।

डीएम मंगेश घिल्डियाल ने बताया कि धाम में आठ फीट से ज्यादा बर्फ एकत्र हो चुकी है। ऐसे में कोई रिस्क नहीं लिया जा सकता। आने वाले दिनों में भी मौसम में सुधार के संकेत नहीं मिल रहे हैं। धाम में बर्फबारी के आसार बरकरार हैं। उन्होंने बताया कि केदारनाथ में एक सप्ताह से बिजली आपूर्ति भंग है। गौरीकुंड और केदारनाथ के बीच बिजली लाइन क्षतिग्रस्त है और अभी इसके ठीक होने में समय लगेगा। संचार नेटवर्क भी ध्वस्त है। विषम परिस्थितियों के मद्देनजर पुनिर्निर्माण कार्यों में जुटे लोगों को वापस बुलाया गया है। उन्होंने कहा कि इस दौरान केवल पुलिस के आधा दर्जन जवान केदारनाथ में रहेंगे।

यह खबर भी पढ़े- पूर्व प्रधानमंत्री अटल के नेतृत्व वाली एनडीए सरकार में रहे थे रक्षामंत्री,आज ली अंतिम सांस

यह खबर भी पढ़े- राज्य में बढ़ता जा रहा स्वाइन फ्लू का वायरस,1और मरीज की मौत

देहरादून/संध्या सेमवाल

31118

You may also like