सावधान:कहीं आपको भी तो कोई नहीं दे रहा नौकरी का झांसा,तो ये खबर आपके लिए ही है…

January 29, 2019 | samvaad365

ऋषिकेश कोतवाली पुलिस ने एक ऐसे गिरोह का पर्दाफाश किया है जो एम्स ऋषिकेश में नौकरी दिलाने के नाम पर लोगों से ठगीकरते थे और उनसे मोटी रकम वसूलते थे. गिरोह का खुलासा करते हुए पुलिस ने आठ सदस्यों को गिरफ्तार किया है, जबकि गिरोह के तीन मुख्य सदस्य फरार बताए जा रहे हैं. इनके पास से पुलिस ने एक लाख 70 हजार रुपये, एक स्कॉर्पियो गाड़ी, एक लैपटॉप सहित कई फर्जी दस्तावेज बरामद किए हैं.

ऋषिकेश पुलिस क्षेत्राधिकारी वीरेंद्र सिंह रावत ने बताया कि ऋषिकेश कोतवाली में एक पारस नाम के शख्स ने शिकायत दर्ज कराई थी. शिकायतकर्ता ने बताया कि उसके साथ ऋषिकेश एम्स में संविदा पर नौकरी लगाने के नाम पर दीपक ग्वारी नाम के एक शख्स ने ढाई लाख रुपये लिए. जिसके एवज में उसने नौकरी का एक फर्जी नियुक्ति पत्र दिया है. पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल करके आरोपियों को पकड़ लिया और मामले का खुलासा किया.

गिरोह के 3 मुख्य आरोपी अभी भी पुलिस की पकड़ से दूर हैं. पुलिस तीनों की तलाश कर रही है. जल्द ही मुख्य आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

यह खबर भी पढ़े- राज्य में बढ़ता जा रहा स्वाइन फ्लू का वायरस,1और मरीज की मौत

यह खबर भी पढ़े- एम्स ऋषिकेश में शुरू किया गया भारतीय पेलिएटिव केयर सोसायटी द्वारा संचालित द्वितीय सर्टिफिकेट कोर्स

ऋषिकेश/संध्या सेमवाल

31125

You may also like