राज्य में बढ़ता जा रहा स्वाइन फ्लू का वायरस,1और मरीज की मौत

January 29, 2019 | samvaad365

राजधानी देहरादून में स्वाइन फ्लू का कहर थमने की बजे बढ़ता जा रहा रहा है,इस बीमारी का वायरस फैलने के साथ-साथ कई लोगों की जान तक ली रहा है। जी हां राजधानी दून में स्वाइन फ्लू के चलते एक और मरीज की मौत हो गई है। जिसके बाद स्वाइन फ्लू से मरने वालों की संख्या चौदह तक पहुंच गई है।

मिली जानकारी के अनुसार, हरिद्वार निवासी 60 वर्षीय महिला पटेलनगर स्थित श्री महंत इंद्रेश अस्पताल में बीती 16 जनवरी से भर्ती थी। अकेले श्री महंत इंद्रेश अस्पताल में इस बीमारी से ग्यारह मरीजों की मौत हो चुकी है। वहीं, छह और नए मरीजों में स्वाइन फ्लू की पुष्टि हुई है।

इस तरह प्रदेश में अब तक एच-1 एन-1 वायरस 48 लोगों को अपनी चपेट में ले चुका है। स्वाइन फ्लू से पीडि़त 16 मरीज शहर के अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती हैं। इस बीमारी को फैलाने वाला वायरस दिन-प्रतिदिन जानलेवा साबित होता जा रहा है, बावजूद इसके स्वास्थ्य महकमा इसको सामान्य स्थिति बता रहा है।

स्वाइन फ्लू के बढ़ते मामलों पर पर्दा डालने के लिए डेथ ऑडिट का शिगूफा छेड़ा गया है। विभाग यह तर्क दे रहा है कि जिन मरीजों की मौत हुई है, उनमें अधिकांश गंभीर बीमारियों से जूझ रहे थे।

यह खबर भी पढ़े- पिथौरागढ़ मुनस्यारी में लगातार बर्फबारी से लोग हुए परेशान, पढ़ें पूरी खबर

यह खबर भी पढ़े- अब पुलिस चला रही है बैंकों और एटीएम में चेकिंग अभियान

देहरादून/संध्या सेमवाल

31100

You may also like