एमरजेंसी एंबुलेंस के पायलटों की हड़ताल… मरीजों पर दिखा असर

September 24, 2019 | samvaad365

कौशांबी: उत्तर प्रदेश में सरकारी इमरजेंसी एंबुलेंस सेवा 108 और 102 के ड्राइवर सोमवार को हड़ताल पर रहे. ड्राइवरों ने वाहनों को जिला अस्पताल परिसर में खड़ा कर दिया. ड्राइवरों ने बताया कि उन्हें दो माह से वेतन नहीं मिला है. इसके अलावा नए प्रोजेक्ट के तहत व्यवस्था की जा रही है कि 108 के वाहन कर्मियों को प्रति केस सौ रुपये और 102 को प्रति केस 60 रुपये दिए जाएंगे. कौशांबी में भी सभी चालक हड़ताल पर रहे. जिसके कारण मरीजों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा.

यह खबर भी पढ़ें-सोनादेवी सजवाण को गोदाम्बरी देवी का समर्थन

यह खबर भी पढ़ें-दो युवकों पर जानलेवा हमला… ग्राम प्रधान सहित तीन लोगों ने किया हमला

संवाद365/नितिन अग्रहरि 

41830

You may also like