पूर्व मुख्यमंत्री एवं वर्तमान सांसद रमेश पोखरियाल निशंक ने की भारत की रक्षा मंत्री से मुलाकात

January 7, 2019 | samvaad365

आज प्रदेश के पूर्व मुख़्यमंत्री एवं हरिद्वार सांसद रमेश पोखरियाल निशंक ने भारत की रक्षा मंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमण से साउथ ब्लॉक में मुलाकात की जिसमें निशंक ने क्लेमेनटाउन में आर्मी शापिंग काम्प्लेक्स में सन् 1950 से दुकान कर रहे व्यापारियों को स्थानीय सेना द्वारा दुकान खाली करने के नोटिस दिए जाने को लेकर चिंता जताई और रक्षा मंत्री से अनुरोध किया कि ऐसे जितने भी दुकानदार सैनिक क्षेत्रों में दुकान कर रहे है उनकी रोजी रोटी का खतरा उत्पन्न हो गया है।

 

इसलिए उनकी दुकानों को पूर्व की भांति संचालित करने दिया जाए। पूर्व मुख्यमंत्री निशंक ने उत्तराखंड में पूर्व सैनिकों की इको टास्क फोर्स की नई बटालियन स्थापित करके सीमांत क्षेत्रों में तैनाती करने को कहा जिससे उत्तराखंड की मूल समस्या पलायन पर भी रोक लगेगी और आज पलायन की वजह से सीमा पर लगे हुए गांव खाली होने से सीमा की सुरक्षा की भी चिंता पर बात की गई।

इको टास्क फोर्स की सीमा पर तैनाती से सीमा भी सुरक्षित रहेगी और पूर्व सैनिकों को रोजगार भी मिलेगा। इस पर रक्षा मंत्री ने जल्दी ही उच्च स्तरीय बैठक बुलाकर निर्णय लेने की बात कही। साथ ही निशंक ने रुड़की में सेना द्वारा आम रास्ते को सेना द्वारा रोके जाने को भी रक्षा मंत्री के सामने उठाया, इस पर रक्षा मंत्री ने कहा कि सेना को किसी भी सार्वजनिक रास्ते को रोकने से मना किया गया है, वो इस बारे में सेना के अधिकारियों से बात करेंगी।

बीजेपी मंडल महामंत्री एवं सांसद प्रतिनधि महेश पांडे ने रक्षा मंत्री का क्लेमेनटाउन की पेयजल व्यवस्था स्वीकृत करने पर क्षेत्र की ओर से आभार व्यक्त किया। साथ ही योजना के शुभारंभ और शिलान्यास के लिए समय मांगा, इस पर रक्षा मंत्री ने फरवरी प्रथम सप्ताह में क्लेमेनटाउन आने की बात कही।  इस अवसर पर बीजेपी महामंत्री महेश पांडे, पार्षद सतीश कश्यप, दिनेश गोयल,मुकेश मित्तल,अमजद अली,मनीत बख्शी, देवनाथ,सहदेव सिंह,सुरेश।

यह खबर भी पढ़ें-फोर्ब्स में मिला उत्तराखंड की बेटी आरुषि निशंक को स्थान

यह खबर भी पढ़ें- हरिद्वार में स्पर्श गंगा अभियान के अंतर्गत बांटे गए कूड़े-दान

देहरादून/काजल

29560

You may also like