मसूरी में इनरव्हील क्लब ने बांटा जरूरतमंद को शादी का सामान

January 7, 2019 | samvaad365

इनरव्हील क्लब ने मसूरी में एक गरीब लड़की की शादी का सामान वितरित किया. साथ ही शगुन भी दिया इस मौके पर इनरव्हील की पूर्व मंडलाध्यक्ष नीरजा पांधी ने कहा कि इस वर्ष अभी तक मसूरी व आस पास के ग्रामीण अंचलों में आठ गरीब जरूरतमंद लड़कियों की शादी का सामान क्लब की ओर से दिया गया है.

कुलड़ी स्थित होटल होराइजन में आयोजित एक कार्यक्रम के तहत इनरव्हील क्लब की ओर से धोबीघाट मसूरी झील की रहने वाली एक गरीब लड़की ज्योति कन्नौजिया की शादी का सामान उपलब्ध कराया. क्लब की ओर से राशन जिसमें आटा चावल दालें तेल का कनस्तर  बेसन  चीनी चाय पत्ती मसाले सहित बर्तन कपडे. आदि सामान वितरित किया गया. नीरजा पांधी ने बताया कि लड़की के मां बाप नहीं हैं और इसलिए रोटरी क्लब की ओर से उन्हें पत्र मिला जिसके बाद जरूरतमंद लड़की को सामान वितरित किया गया. इस मौके पर इनरव्हील क्लब की अध्यक्ष अल्का जैन पूर्व अध्यक्ष प्रभा अग्रवाल  रश्मि कर्णवाल  रीना माथुर सहित रोटरी अध्यक्ष एसबी लाल रोटरी सचिव एनके साहनी आदि मौजूद रहे.

इनरव्हील की पूर्व मंडलाध्यक्ष नीरजा पांधी ने सोशल मीडिया पर विगत दिनों गरीब लड़कियों की शादी के समाचार पर कुछ तथा कथित लोगों ने व्यंग किया जो गरीबों को हतोत्साहित करने वाला है. साथ ही बताया की इसी तरह से गरीब और जरूरतमंद लोगों की मदद की जाती रहेगी।

यह खबर भी पढ़ें-समदृष्टि एजुकेशन सोसायटी द्वारा गरीबों को दिए जा रहे हैं इको फ्रेंडली घर

यह खबर भी पढ़ें-पिथौरागढ़ में मौसम ने ली करवट, ऊपरी इलाकों में बर्फबारी और निचले में हो रही है बूंदा-बांदी

मसूरी/ राजवीर रौंछेला

29554

You may also like