अपने विभाग में हस्तक्षेप पर हरक सिंह ने जताई खुलकर नाराजगी

May 15, 2019 | samvaad365

उत्तराखंड की सियासत में अपनी अलग पहचान रखने वाले कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत. इन दिनों नाराज चल रहे हैं. नाराज इसलिए क्योंकि हरक सिंह रावत को अधिकारियों से तवज्जो नहीं मिल रही है. कैबिनेट मंत्री डॉ हरक सिंह रावत विभाग की फाइले सीधे सीएम कार्यालय को अनुमोदित होने पर हरक सिंह रावत ने बेहद नाराजगी जताई है. इस बात को डॉ. हरक सिंह रावत ने पत्र में लिखकर कहा है. प्रमुख सचिव कार्मिक को खत लिखकर हरक ने अपना गुस्सा जाहिर किया है. अपने बेबाक बयानों के लिए पहचाने जाने वाले कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत एक बार फिर फॉर्म में है. इस बार हरक सिंह रावत ने अपने विभाग में अधिकारियों द्वारा तवज्जो ना मिलने पर पर एक नाराजगी भरा पत्र प्रमुख सचिव कार्मिक को लिखा है.

 

हरक सिंह रावत के द्वारा लिखे गए इस पत्र में उन्होंने अपने विभाग के अधिकारियों के विदेश दौरों के लिए मुख्यमंत्री कार्यालय से अनुमोदन दिए जाने पर नाराजगी जाहिर की है. वो भी ऐसे समय पर जब प्रदेश के जंगल आग से धधक रहे हैं.  हरक सिंह रावत ने पत्र में लिखा है कि इन दिनों उत्तराखंड के जंगलों में आग लगी हुई है लेकिन अधिकारियों के विदेश दौरों के लिए फाइलें उनके पास न भेजकर सीधे मुख्यमंत्री कार्यालय को भेजी जा रही है. हरक सिंह रावत के द्वारा लिखे गए इस पत्र में पुराने मामले का जिक्र भी किया गया है. पत्र में ये भी लिखा गया है कि ये सुशासन के लिए स्वास्थ परंपरा नहीं है.

अपना गुस्सा जाहिर करने वाला ये कोई पहला मामला नहीं है अपने विभाग में हस्तक्षेप को लेकर हरक पहले भी नाराजगी जता चुके हैं. अब एक बार फिर से हरक की नाराजगी क्या असर डालेगी ये वक्त बताएगा.

देहरादून/ काजल

यह खबर भी पढ़ें-एटलांटिक महासागर पार करने वाली पहली पायलट बनी भारत की ये बेटी

यह खबर भी पढ़ें-काफलः पहाड़ का वो फल जो पेड़ से लेकर फल तक बेहद फायदेमंद है..

37612

You may also like