एटलांटिक महासागर पार करने वाली पहली पायलट बनी भारत की ये बेटी

May 15, 2019 | samvaad365

हमारे देश में आज के समय में बेटियां जो काम करके दिखा रही हैं वो हर किसी के बस की बात नहीं है. एक बार फिर से देश की एक बेटी ने नयां मुकाम हासिल किया है. आरोही पंडित की उम्र 23 साल है और वो मुंबई की रहने वाली हैं. अब आप सोच रहे होंगे कि आरोही ने क्या कारनामा किया है तो वो भी आपको बता देते हैं. 23 साल की आरोही दुनिया की पहली महिला बन गई हैं जिन्होंने लाइट स्पोर्ट्स एयरक्राफ्ट यानी कि एलएसए से एटलांटिक महासागर के उपर अकेले ही उड़ान भरी है. आरोही ने महज सात महीने का ही प्रशिक्षण लिया है.  अपने विमान से एक मुश्त 3000 किलोमीटर दूरी की उड़ान भरकर वह ब्रिटेन के स्कॉटलैंड स्थित विक से कनाडा के इक्वालिट एयरपोर्ट पहुंचीं.

इस सफर को तय करके आरोही पंडित ने एक नया रिकार्ड बनाया है. आरोही का यह विश्व भ्रमण एक साल का है. आरोही ने ये सफर अपनी मित्र कीथर मिसक्विटा के साथ विगत वर्ष 30 जुलाई को शुरू किया था. यह दुगर्म विश्व भ्रमण अभियान महिला सशक्तिकरण को समर्पित है. जानकारी ये भी है कि आरोही 30 जुलाई को भारत वापस आ जाएंगी.

संवाद365/ काजल

यह खबर भी पढ़ें-काफलः पहाड़ का वो फल जो पेड़ से लेकर फल तक बेहद फायदेमंद है..

यह खबर भी पढ़ें-यूपीः कर्ज से परेशान एक और ‘अन्नदाता’ ने की आत्महत्या

37609

You may also like