हरिद्वार: प्रदेश में तीसरी पार्टी को लेकर कांग्रेस नेता का बयान, कहा उत्तराखंड में तीसरे विकल्प का सवाल ही नहीं होता

August 14, 2020 | samvaad365

हरिद्वार: उत्तराखंड में अब तक भाजपा और कांग्रेस ये दो ही पार्टियां सत्ता पर काबिज रही हैं। वहीं तीसरे विकल्प को लेकर लगातार कई पार्टियों का संघर्ष जारी है इसी को लेकर बसपा ने एक बार फिर पुराने साथियों पर उम्मीद जताते हुए तीसरे मोर्चे की ताल ठोक दी है, ऐसे में कांग्रेस के पूर्व प्रदेश सचिव उत्तराखंड महेश प्रताप राणा ने चेतावनी देते हुए कहा कि अभी तक तीसरे विकल्प का तो उत्तराखंड में सवाल ही नहीं उठता विकल्प तो सिर्फ लोगों के पास कांग्रेस ही रह गया है। जिस तरह से भाजपा द्वारा प्रदेश की जनता का लगातार शोषण किया जा रहा है,वो किसी से छुपा नहीं है, आप देख सकते हैं कि इस समय कोरोना महामारी से देश जूझ रहा है वहीं प्रदेश सरकार मूकदर्शक बनी हुई है। लाचार सरकार से हम यह कहना चाहते हैं कि यह विश्वव्यापी महामारी है कम से कम इस महामारी में तो शर्म करो नहीं तो प्रदेश की जनता तुम्हें कहीं का नहीं छोड़ेगी, इसके साथ ही बसपा से कांग्रेस में आये बसपा के प्रदेश अध्यक्ष सतीश कुमार  ने कहा कि आज क्षेत्र में साफ-सफाई डेंगू को लेकर लोगों में आक्रोश है, घोटाले की सरकार ज्यादा दिन तक टिकने वाली नहीं है अब समय आ गया है ऐसे निकम्मे को उतार कर फेंक देना चाहिए, सिर्फ कांग्रेस ही देश को चला सकती है दलितों के हित की पार्टी है माननीय कांशीराम के बाद बसपा खत्म हो गई है आने वाले जिला पंचायत चुनाव में सब सामने आ जायेगा।

https://youtu.be/VL9Hxz2Oa9M

यह खबर भी पढ़ें-नैनीताल: बरसात में बढ़ी लोगों की मुश्किलें, बहती नदी को पार करने को मजबूर ग्रामीण

संवाद365/नरेश तोमर 

53089

You may also like