हरिद्वार में गुरुकुल महाविद्यालय को लेकर जारी है खींचतान

January 9, 2019 | samvaad365

हरिद्वार के गुरुकुल महाविद्यालय में शहरी विकास मंत्री मदन कौशिक और भाजपा विधायक स्वामी यतीश्वरानंद के बीच चल रही खींचतान में अब भारतीय किसान यूनियन भी कूद पड़ी है। भाकियू ने महाविद्यालय में पिछले कई दिनों से धरना दे रहे भाजपा विधायक स्वामी यतीश्वरानंद को समर्थन देते हुए कहा है कि अगर जल्द ही गुरुकुल महाविद्यालय का विवाद नहीं सुलझा तो संस्था को बचाने के लिए भारतीय किसान यूनियन के सैकड़ों कार्यकर्ता महाविद्यालय परिसर में आंदोलन करेंगे।

दरअसल गुरुकुल महाविद्यालय में वर्चस्व को लेकर मंत्री मदन कौशिक और स्वामी यतीश्वरानंद आमने-सामने हैं। गुरुकुल महाविद्यालय की अंतरंग सभा में पहले ही भाजपा विधायक स्वामी यतीश्वरानंद को मंत्री पद से बाहर का रास्ता दिखाते हुए मदन कौशिक को अंतरंग सभा में शामिल कर लिया है… जिसके चलते दोनों पक्ष एक दूसरे के खिलाफ संस्था की कीमती जमीन की बंदरबांट का आरोप लगा रहे हैं। विवाद बढ़ता देख जिला प्रशासन ने महाविद्यालय परिसर में पीएसी तैनात कर दी है। दोनों गुट एक दूसरे पर आरोप लगा रहे हैं।

यह खबर भी पढ़ें-हरिद्वार में लघु व्यापार करने वाले व्यापारियों का एक दिवसीय धरना

यह खबर भी पढ़ें- जारी है हरिद्वार में गंगा की सफाई, लगातार सीवरेज का जल जा रहा है गंगा में

हरिद्वार/नरेश तोमर

29723

You may also like