हरिद्वार जिला प्रशासन को एक करोड़ बत्तीस लाख धनराशि के उपकरणों की सौगात

February 8, 2019 | samvaad365

देश की बहुराष्ट्रीय तेल कंपनी ने जिला प्रशासन के साथ सहभागिता निभाते हुए करीब एक करोड़ बत्तीस लाख धनराशि के उपकरण जिला प्रशासन को दिए। जिसमें एम्बुलेंस, मेडिकल किट, प्रोजेक्टर, लैपटॉप और अन्य उपकरण शामिल हैं। कंपनी की और से प्रदान की गई एम्बुलेंस को जिलाधिकारी दीपक रावत के साथ कम्पनी में फाइनेंस के जनरल मैनेजर ए.पी. शर्मा ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

इस अवसर पर जिलाधिकारी ने ऑयल कंपनी का धन्यवाद करते हुए बताया कि कम्पनी की और से दो एम्बुलेंस और अन्य उपकरण प्रदान किये गए हैं, साथ ही अगले वित्तीय वर्ष में भी उनसे इस प्रकार की सहायता की आशा रख़ते हैं और इन उपकरणों का पूर्ण रूप से उपयोग करेंगे। वहीँ कम्पनी के फाइनेंस के जनरल मैनेजर ए.पी. शर्मा ने भी बताया कि इन उपकरणों के अलावा कम्पनी का लोकल यूनिट जिले में शौचालय भी बनवा रहा है। उन्होंने कंपनी की और से अगले वर्ष भी इस प्रकार की सहायता प्रदान करने का आश्वासन दिया।

यह खबर भी पढ़ें-हरिद्वार में किया जा रहा है आरोग्य मेले का आयोजन, सीएम रावत करेंगे शिरकत

यह खबर भी पढ़ें-बागेश्वर में पहली बार आयोजित किया गया मेगा रोजगार मेला

हरिद्वार/नरेश तोमर

32073

You may also like