2019 के बजट में केंद्र सरकार ने किसानों के लिए किया बड़ा ऐलान, किसान सम्मान निधि योजना की शुरुआत

February 7, 2019 | samvaad365

केंद्र सरकार ने इस साल के बजट में किसानों के लिए बड़ा एलान किया है। सरकार ने 2022 तक किसानों की आय दुगनी करने के लक्ष्य को पूरा करने के लिए प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना  की शुरुआत की है। इस योजना का फायदा देश के 12 करोड़ किसानों को होगा। तीन राज्यों में किसानों के मुद्दे में हार के बाद माना जा रहा था कि सरकार किसानों को लेकर कोई बड़ा एलान कर सकती है।

पर्वतीय राज्य उत्तराखंड में करीब 8 लाख किसानों को इस योजना का लाभ मिलने जा रहा है। मीडिया से बात करते हुए कृषि मंत्री सुबोध उनियाल ने कहा  इस योजना के तहत 2 हेक्टेयर तक की जोत वाले छोटे किसानों को सालाना 6,000 रुपये की नकद मदद दी जाएगी। यह राशि तीन किस्तों में उनके बैंक खाते में डाली जाएगी. 2000 रुपये की पहली किस्त मार्च में मिलेगी। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत राशि पाने के लिए आधार नंबर जरूरी होगा। कृषि विभाग के लिए तैयारी में जुटा हुआ है।

यह खबर भी पढ़ें-कुमाउ विश्व विद्यालय के वरिष्ठ भू वैज्ञानिक प्रो. बहादुर सिंह कोटलिया को मिला राष्ट्रीय भूविज्ञान अवॉर्ड

यह खबर भी पढ़ें- उत्तराखंड में मौसम ने ली करवट, मैदान में बारिश तो पहाड़ बर्फ से ढके

देहरादून/काजल

32028

You may also like