सतपुली में द हंस फाउंडेशन जनरल अस्पताल सतपुली में आयोजित तीन दिवसीय लिवर जांच शिविर का हुआ समापन

February 2, 2019 | samvaad365

सतपुली में द हंस फाउंडेशन जनरल अस्पताल सतपुली में आयोजित तीन दिवसीय लिवर जांच शिविर संपन्न हो गया। इस तीन दिवसीय नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर में हजारों की संख्या में सतपुली के आसपास गांव के लोगों पहुंचे। जिन्होंने नि:शुल्क अपने स्वास्थ्य जांच करवाई। साथ ही स्पाइन और अन्य बीमारियों की जांच भी इस शिविर में कई गई ।

हंस जरनल अस्पताल सतपुली के डाक्टर मिनास ने बताया कि हम और द हंस फाउंडेशन जरनल अस्पताल सतपुली के सभी डाक्टर और कर्मचारी बहुत खुश हैं कि इस तीन दिवसीय लिवर जांच शिविर में हजारों की संख्या में लोग पहुंचे और उन्होंने अपने स्वास्थ्य की जांच कराई। यह निश्चित तौर पर माताश्री मंगला जी एवं श्रीभोलेजी महाराज जी की सार्थक सोच का परिणाम है कि इस स्वास्थ्य जांच शिविर में पिछले तीन दिनों में लगभग चार हजार लोगों ने रजिस्ट्रेशन करवाया। लगभग छह सो लोगों का अल्ट्रासाउंड हुआ और इतने ही लोगों की एलएफटी हुई। जो निश्चित तौर पर एक रिकॉर्ड है।

डाक्टर मिनास ने बताया कि इस शिविर में पहुंचे अधिकतर लोगों को पेट से संबंधित बीमारी है। जो अधिकतर मदीरा पिने के आदि है। साथ ही कई तरह की पेट की बीमारी भी लोगों में निकली है। इसका मूल कारण है कि लोगों बाहर का फास्टफूड ज्यादा खाने लगे हैं। जिसके कारण लोगों को पेट की कई तरह की बीमारियों ने घेर लिया है।  आज के समय हर उम्र के लोग बच्चे, बुजुर्ग और जवान फास्टफूड खाने और मदिरा का सेवन करने को एक फैशन समझते हैं। लेकिन यह सब हमारे शरीर को कितना नुकसान पहुंचाते हैं।

आपको बता दें कि द हंस फाउंडेशन जरनल अस्पताल सतपुली के डाक्टरों के अनुसार उनके यहां अब प्रैंगेनसी अल्ट्रासाउंड भी किया जाने लगा। जिसका फायदा सीधे तौर पर सतपुली जिले के आसपास के गांवों की उन महिलाओं को होगा जिन्हें प्रैंगेनसी अल्ट्रासाउंड के लिए बाहर जाना पड़ता था। अब यह अल्ट्रासाउंड द हंस फाउंडेशन जरनल अस्पताल सतपुली में नि:शुल्क किया जाएगा।

इसी के साथ फरवरी और मार्च में हंस फाउंडेशन जरनल अस्पताल सतपुली में नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया जाएगा। जिससे पहाड़ के लोगों को अच्छी से अच्छी स्वास्थ्य की सेवाएं मिल सके।सतपुली में आयोजित इस निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर के लोगों ने माताश्री मंगला जी एवं श्रीभोलेजी और माताश्री मंगला जी एवं श्रीभोलेजी महाराज जी सहित हंस फाउंडेशन जरनल अस्पताल सतपुली के डाक्टरों और कर्मचारियों का आभार प्रकट किया जी सहित हंस फाउंडेशन जरनल अस्पताल सतपुली के डाक्टरों और कर्मचारियों का आभार प्रकट किया।

यह खबर भी पढ़ें-बेंगलुरु में मिराज 2000 फाइटर विमान हुआ दुर्घटनाग्रस्त, उत्तराखंड के पायलट की मौत

यह खबर भी पढ़ें-पिथौरागढ़ में रेखा भंडारी की अध्यक्षता में आयोजित की गई बैठक

सतपुली/जगमोहन आज़ाद

31535

You may also like