‘सुरक्षा बटन’ व शिकायत पंजीकरण पोर्टल(शी-बॉक्स) का शुभारंभ,जानें क्या कुछ है ख़ास

January 24, 2019 | samvaad365

राष्ट्रिय बालिका दिवस के मौके पर देहरादून स्थित किसान भवन में ‘सुरक्षा बटन’ व शिकायत पंजीकरण पोर्टल(शी-बॉक्स) का शुभारम्भ महिला एवं बाल विकास मंत्री रेखा आर्य द्वारा किया गया.

कार्यक्रम में सुरक्षा बटन की खासियत और इससे होने वाले फायदों को जनता के सामने रखा गया आपको बता दें इस बटन को कपड़ों में कहीं भी लगा कर आपकी लोकेशन ट्रेस हो जाएगी,इसकी खासियत यह है कि ये बटन बिना इन्टरनेट के चलता है,जिससे लोकेशन ट्रेस करने में कोई परेशानी नहीं होगी. तो वहीं शी-बॉक्स के जरिये महिलाएं अपनी शिकायत को इस बॉक्स में दाल सकते है जिसके 90 दिन के अंतर्गत महिला की शिकायत का समाधान किया जाएगा.

इस अवसर पर महिला एवं बाल विकास मंत्री रेखा आर्य ने कहा कि सरकार की यह जिम्मेदारी है कि महिलाओं और बालिकाओं की सुरक्षा पर ध्यान दिया जाए उत्तराखंड में पिछले कुछ दिनों में लड़कियों के साथ होने वाले अपराधों को देखते हुए हमने सुरक्षा बटन को लांच किया है. ये सुरक्षा बटन आपातकालीन अवस्था में महिला के बटन को प्रेस करने पर 30 सेकेंड में विभाग व महिला के घर पर मेसेज जाएगा जिसके बाद निकटतम थाना से महिला को मदद मिलेगी.

यह खबर भी पढ़े- देहरादून के इन दो युवाओं ने सीए के रिजल्ट में लहराया जीत का झंडा,पढ़े पूरी खबर

यह खबर भी पढ़े- गो को राष्ट्र माता का दर्जा दिलाने के लिए राजनीति में उतरेंगे ये दिग्गज,यहां से लड़ेंगे लोकसभा चुनाव

देहरादून/संध्या सेमवाल

30751

You may also like