देहरादून के इन दो युवाओं ने सीए के रिजल्ट में लहराया जीत का झंडा,पढ़े पूरी खबर

January 24, 2019 | samvaad365

बुधवार को चार्टर्ड अकाउंटेंट परीक्षाओं का परिणाम आईसीएआई (द इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट ऑफ इंडिया) ने जारी कर दिया,जिसमें दून के कई युवाओं ने अंतिम चरण पार कर लिया, लेकिन इस दौड़ में बाजी मारी है दून की सुप्रिया और सिद्धार्थ ने, जो अंतिम परीक्षा पास कर चार्टर्ड अकाउंटेंट बन गए हैं।

चार्टर्ड अकाउंटेंट बनी सुप्रिया चंडोक का कहना है कि उनके पिता का बचपन से ही सपना था कि वह सीए बने,आज जब वो सपना पूरा हुआ है तो वो बेहद खुश हैं। सुप्रिया के पिता प्रवीन चंडोक बिजनेसमैन हैं तो मां सुमन चंडोक गृहिणी हैं। 10वीं में 90.8 और 12वीं में 94.75 प्रतिशत प्राप्त करने के बाद सुप्रिया ने डीएवी पीजी कॉलेज से बीकॉम किया। इससे पूर्व वर्ष 2013 में सुप्रिया ने सीए सीपीटी की परीक्षा पास की थी। अब उन्होंने ग्रुप 1 में 219 और ग्रुप 2 में 205 अंक हासिल किए हैं।

दून के रेसकोर्स निवासी सिद्धार्थ चड्ढा अपनी बड़ी बहन से प्रेरणा लेकर चार्टर्ड अकाउंटेंट बने। सिद्धार्थ के पिता इंद्रकुमार चड्ढा विंडलास ग्रुप में वाइस प्रेसीडेंट हैं। जबकि मां वर्षा चड्ढा विकासनगर में सरकारी स्कूल में शिक्षिका हैं। सिद्धार्थ की बड़ी बहन सलोनी चड्ढा ने फाइनेंस में दो बार पीजी कोर्स किया है। वह बंगलुरु में जॉब कर रही हैं।

जबकि उनके जीजा अनुराग पांडेय भी एक बड़ी कंपनी में इन्वेस्टमेंट बैंकर हैं। सिद्धार्थ ने बताया कि उनकी बहन ही उनकी सबसे बड़ी प्रेरणा है। सिद्धार्थ ने सेंट जोजेफ्स एकेडमी से 85 प्रतिशत अंक के साथ 12वीं कक्षा पास की। उसके बाद डीएवी से बीकॉम और इसके बाद इग्नू से एमकॉम किया। इसी दौरान उन्होंने सीए की परीक्षाओं की तैयारी शुरू की थीं। बताया कि परीक्षा के समय वह रोजाना 14-15 घंटे तक पढ़ाई करती थी। उन्होंने सीए अंतिम परीक्षा में ग्रुप 2 में 209 और ग्रुप 1 में 213 अंक हासिल किए हैं।

यह खबर भी पढ़े- गो को राष्ट्र माता का दर्जा दिलाने के लिए राजनीति में उतरेंगे ये दिग्गज,यहां से लड़ेंगे लोकसभा चुनाव

यह खबर भी पढ़े- महासचिव पद संभालने वाली प्रियंका गांधी के परिवार के बारे में आप नहीं जानते होंगे ये बातें

देहरादून/संध्या सेमवाल

30743

You may also like