गो को राष्ट्र माता का दर्जा दिलाने के लिए राजनीति में उतरेंगे ये दिग्गज,यहां से लड़ेंगे लोकसभा चुनाव

January 24, 2019 | samvaad365

गो रक्षा के पालक गोपालमणि महाराज की आगामी लोकसभा चुनाव में टिहरी सीट से चुनाव लड़ने की ख़बरें सामने आ रही हैं। जानकारी के मुताबिक गो को राष्ट्र माता का दर्जा दिलाने के लिए वो राजनीति का सहारा लेंगे।

गोपालमणि महाराज ने गो अनुयायियों के सहयोग से अखंड भारत परिषद का गठन किया है। सोमवार को गो क्रांति मंच की ओर से हरिद्वार बाईपास स्थित वेडिंग प्वाइंट में विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता गोपालमणि महाराज ने की।

गोष्ठी में मंच के पदाधिकारियों और सदस्यों के साथ विचार-विमर्श के बाद गोपालमणि ने निर्णय लिया कि गो को संवैधानिक रूप से उसका अधिकार दिलाने के लिए अब उन्हें राजनीति की शरण लेनी पड़ेगी। इसके लिए उन्होंने आगामी लोकसभा चुनावों में टिहरी सीट से लडऩे का फैसला किया। इस मौके पर उन्होंने अखंड भारत परिषद संगठन का गठन कर इसके बैनर तले चुनाव लडऩे की घोषणा की। इस दौरान मंच के प्रदेश अध्यक्ष शूरवीर सिंह, विनोद कपरवाण, मीडिया सलाहाकार, डॉ. राम भूषण बिजल्वाण, रमेश पांडे, सूरत राम नौटियाल, महेंद्र प्रताप नेगी, यशवंत सिंह रावत आदि मौजूद रहे।

यह खबर भी पढ़े- महासचिव पद संभालने वाली प्रियंका गांधी के परिवार के बारे में आप नहीं जानते होंगे ये बातें

यह खबर भी पढ़े- पिथौरागढ़ पुलिस की कामयाबी, दो स्मैक तस्करों को किया गिरफ्तार

टिहरी/संध्या सेमवाल

30734

You may also like