कांग्रेस से नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह ने किया घनसाली का दौरा, कहा सरकार बनते ही घनसाली को ओबीसी क्षेत्र करेंगे घोषित

February 11, 2022 | samvaad365

उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव को लेकर टिहरी की घनसाली विधानसभा सीट पर मुकाबला कड़ा हो गया है। इस क्षेत्र में सबसे निर्धन प्रत्याशी धनीलाल शाह क्षेत्र में छाए हुए है। आपको बताते चले कि अबकी कांग्रेस के बड़े नेताओं का साथ भी उन्हें मिल रहा है। आज कांग्रेस के बड़े नेता प्रीतम सिंह चमियाला में जनसभा को संबोधित करने घनसाली विधानसभा पहुंचे। यहां चमियाला में कांग्रेस प्रत्याशी धनीलाल के समर्थन में जनसभा को संबोधित करते हुए नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह ने क्षेत्र की विषम परस्थितियों को देखते हुए तथा क्षेत्र की लंबे अर्से से लंबित पड़ी मांग को देखते हुए आज बड़ा ऐलान किया।

उन्होंने कहा कि घनसाली से धनीलाल शाह और कांग्रेस की जीत के बाद घनसाली विधानसभा को ओबीसी क्षेत्र घोषित किया जाएगा। प्रीतम सिंह ने कहा कि भाजपा ने इस प्रदेश की जनता को छलने का काम किया है। सबने सिर्फ घनसाली को ओबीसी का लाभ दिलाने की बात की है, किया कुछ भी नही लेकिन वह वादा करते है कि 2022 में कांग्रेस की सरकार आते ही अन्य ओबीसी घोषित क्षेत्रो की तर्ज घनसाली ओबीसी का लाभ ले सकेगा। उन्होंने वादे के साथ कहा कि 2022 में कांग्रेस की सरकार बनने जा रही है। उन्होंने कहा कि घनसाली विधानसभा के मतदाता धनीलाल को विजय बनाकर भेजें और क्षेत्र के विकास में मजबूत आयाम स्थापित करेंगे। उन्होंने यह भी कहा कि आज महंगाई आसमान छू रही है कांग्रेस की सरकार आएगी गैस सिलेंडर के दाम 500 के पार नहीं होंगे गौरा देवी कन्या धन योजना लागू होगी 4 लाख बेरोजगार नौजवानों को रोजगार देने का काम करेंगे।

घनसाली विधानसभा को पर्यटन के क्षेत्र में यहां अपार संभावनाएं हैं। आईटीआई पॉलिटेक्निक राजकीय महाविद्यालय की स्थापना करेंगे । वहीं धनीलाल शाह ने कहा एक बार घनसाली की महान जनता को इस गरीब के बेटे को आशीर्वाद देना चाहिए। उन्होंने कहा कि मैंने विगत 40 वर्षों से घनसाली विधानसभा क्षेत्र की जनता की सेवा की है। वहीं जिला कांग्रेस के अध्यक्ष राकेश राणा ने कहा आज पूरी जनपद में 65000 बेरोजगार नौजवान घर में उदास बैठा है कांग्रेस की सरकार आएगी। बेरोजगार नौजवानों को उनकी योग्यता के आधार पर रोजगार दिया जाएगा।

संवाद365,डेस्क

 

72311

You may also like