कल 12 फरवरी को श्रीनगर पहुंच रही हैं प्रियंका गांधी, कांग्रेस प्रत्याशी गणेश गोदियाल के लिए करेंगी जनसभा

February 11, 2022 | samvaad365

उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 को होने में महज कुछ ही दिन रह गए हैं । लिहाजा, सभी दलों के दिग्गज उत्तराखंड पहुंच रहे हैं । श्रीनगर विधानसभा इस बार हॉट सीट बनी हुई है। बीते रोज पीएम मोदी ने यहां बीजेपी प्रत्याशी धन सिंह रावत के लिए जनसभा की तो अब कांग्रेस की स्टार प्रचारक प्रियंका गांधी अपने प्रत्याशी गणेश गोदियाल के प्रचार के लिए श्रीनगर पहुंच रहीं हैं। बता दें कि श्रीनगर विधानसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी के रूप में कैबिनेट मंत्री धन सिंह रावत मैदान में हैं तो वहीं, कांग्रेस से बतौर प्रत्याशी प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल प्रतिद्वंद्वी के रूप में चुनाव लड़ रहे हैं।  इस सीट पर दोनों कद्दावर नेता मैदान में उतरे हैं। इस वजह से चुनाव बेहद दिलचस्प और रोचक होने वाला है।

बीती रोज यानी 10 फरवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी श्रीनगर पहुंचे थे । जहां उन्होंने धन रावत के पक्ष में वोट करने की अपील की । साथ ही कांग्रेस पर भी जमकर बरसे।  वहीं, अब 12 फरवरी यानी कल कांग्रेस की स्टार प्रचारक प्रियंका गांधी श्रीनगर में गरजेंगी । प्रियंका गांधी 12 बजे एनआईटी ग्राउंड में चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगी और कांग्रेस प्रत्याशी गणेश गोदियाल के चुनाव प्रचार को धार देंगी। कांग्रेस के प्रदेश सह प्रभारी राजेश धर्माणी ने बीजेपी को घेरते हुए कहा कि पांच साल तक बीजेपी ने प्रदेश में कोई काम नहीं किया। अब जनता को ठगने के लिए बीजेपी के बड़े नेता श्रीनगर आ रहे हैं । उन्होंने कहा कि प्रियंका गांधी की चुनावी रैली को लेकर युवाओ में जोश भारी है । युवाओं का जोश बता रहा है कि प्रदेश में कांग्रेस की सरकार आ रही है ।

संवाद365,डेस्क

72315

You may also like