पश्चिम बंगाल से ममता दीदी जा रही हैं और बीजेपी आ रही है: डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य

March 31, 2021 | samvaad365

उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य होली के ठीक दूसरे दिन कौशांबी जनपद पहुंचे. जहां सयारा सर्किट हाउस में लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक किया. समीक्षा बैठक में डिप्टी सीएम ने अधिकारियों को विकास कार्यों को समय से पूर्ण करने का निर्देश दिया.

मीडिया से बात करते हुए डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि पश्चिम बंगाल चुनाव में भारतीय जनता पार्टी 200 से अधिक सीट जीतने जा रही है. उन्होंने कहा कि पश्चिम बंगाल से ममता दीदी जा रही हैं और बीजेपी आ रही है. डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने पंचायत चुनाव की तैयारियों के सवाल के जवाब में कहा कि संगठन ने पार्टी कार्यकर्ताओं को पंचायत चुनाव से संबंधित दिशा-निर्देश जारी कर दिया है.

उन्होंने कहा की जनता के हितों को ध्यान में रखकर सरकार विकास कार्यों को पूर्ण कर रही है। डिप्टी सीएम सर्किट हाउस में पार्टी कार्यकर्ताओं से मुलाकात करने के बाद बीबीसी के पूर्व पत्रकार राम त्रिपाठी के घर पहुंचे जहां उन्होंने बिगत दिनों उनके पिता के निधन पर शोक संवेदना व्यक्त किया। डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या डोरमा डोलची गांव स्थित कड़ा के पूर्व प्रमुख प्रबल प्रताप सिंह के भतीजे की मृत्यु पर शोक संवेदना व्यक्त किया। डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य अपने पैतृक आवास सिराथू भी पहुंचे। जहां उन्होंने परिजनों से मुलाकात कर होली की बधाई और शुभकामनाएं दी.

(संवाद 365/नितिन अग्रहरि)

यह भी पढ़ें-  स्लग फेम इंडिया मैगजीन- एशिया पोस्ट के सर्वे में देश के 50 लोकप्रिय पुलिस कप्तानों में उत्तराखंड के 3 पुलिस कप्तान शामिल

59736

You may also like