झांसी में पुलवामा हमले को लेकर गरजे मोदी, सेना को दी खूली छूट

February 15, 2019 | samvaad365

जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले में सीआरपीएफ के जवानों पर हुए आत्मघाती हमले को लेकर अब देश का खून खोल रहा है ऐसे में झाँसी पहुंचे प्रधानमंत्री मोदी के भाषण में भी सेना के जवानों की शहादत का आक्रोश देखने को मिला। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान यह भूल रहा है कि वह नई नीति वाले भारत से टकराने की कोशिश कर रहा है। उसके आतंकी संगठनों ने जो हैवानियत दिखाई है उसका भारत देश पूरा हिसाब लेगा। इसके साथ ही उन्होंने इस जवाब के समय और स्थान के चयन को भारतीय सेना पर छोड़ दिया है।

उन्होंने कहा कि बदहाली के दौर में वो भारत में पुलवामा जैसी तबाही मचाकर हमें भी बदहाल करने की कोशिश कर रहा है मगर उनके इस मंसूबे को देश की 130 करोड़ जनता मिलकर मुंहतोड़ जवाब देगी। पीएम मोदी ने कहा कि पूरे विश्व में अलग-थलग पड़ चुका हमारा पड़ोसी देश अगर ये समझ रहा है कि इस तरह के साजिशन कृत्य से वह भारत में अस्थिरता पैदा करने में सफल हो जाएगा, तो यह उसकी बहुत बड़ी भूल है। देश को सेना के शौर्य और सामर्थ्य पर बहुत भरोसा है। सुरक्षा बलों को पूरी छूट देदी गई है। समय क्या हो, स्थान क्या हो, स्वरूप क्या हो। ये सारे फैसले की उन्हें इजाजत दी गई है।पुलवामा हमले के गुनहगार और साजिशकर्ताओं को उनके किये की सजा जरूर मिलेगी।

यह खबर भी पढ़ें-घाटी में आतंकी हमले पर पीएम मोदी का बयान, जाने क्या कहा…

यह खबर भी पढ़ें-गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने शहीदों को दी श्रद्धांजलि, कंधे पर उठाया शहीदों का पार्थिव शरीर

दिल्ली/काजल

32522

You may also like