मोहन काला हुए कांग्रेस में शामिल, बदल सकती है राज्य की सत्ता

February 10, 2019 | samvaad365

राजनीति में लम्बें समय से सक्रिय रहे मोहन काला एक कुशल राजनीतिज्ञ होने के साथ-साथ एक व्यावसायी भी हैं, लेकिन हाल ही में उनके कांग्रेस पार्टी में शामिल होने के साथ ही सियासी गलियारों में हलचल तेज हो गई है।

दिल्ली में एआईसीसी मुख्यालय में मोहन काला ने प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह, नेता प्रतिपक्ष डॉ. इंदिरा हृदयेश और प्रदेश प्रभारी अनुग्रह नारायण सिंह द्वारा कांग्रेस पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। वहीं पार्टी में शामिल होने के बाद मोहन काला का कहना है कि कांग्रेस की नीतियों से प्रभावित होकर उन्होंने यह फैसला किया है। उन्होंने कांग्रेस की तारीफ करते हुए आगे कहा कि देश और राज्य के हित के लिए कांग्रेस पार्टी के साथ होना ही सुरक्षित है।

काला के कांग्रेस से जुड़ने की अटकलें लम्बे समय से चल रही थी, जिसके बाद उन्होंने शनिवार को कांग्रेस नेताओं के समक्ष पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। इस मौके पर कांग्रेस प्रभारी ने काला के इस फैसले को बुद्धिमत्तापूर्ण कदम बताया। उन्होंने कहा कि काला के आने से कांग्रेस मजबूत होगी। वहीं नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि देश में कांग्रेस लहर चल रही है, और काला के पार्टी से जुड़ने का फायदा कांग्रेस और देश को अवश्य मिलेगा।

यह खबर भी पढ़ें-एम्स ऋषिकेश में हड्डी रोग विभाग की चिकित्सकीय टीम को मिली बड़ी कामयाबी, पढ़ें पूरी खबर

यह खबर भी पढ़ें-पिथौरागढ़ में बस स्टेशन पर परिवहन विभाग की टीम ने वाहन चालको को किया जागरुक

देहरादून/काजल

32191

You may also like