मोहन काला के कांग्रेस में शामिल होते ही बिगड़ा पार्टी का माहौल, अब ये होगा मोहन काला का अगला कदम…

February 13, 2019 | samvaad365

दवा व्यवसायी मोहन काला ने हाल ही में कांग्रेस का दामन थाम लिया, जिससे सियासी गलियारों में तो हलचल तेज हुई ही साथ ही कांग्रेस पार्टी में भी खलबली मच गई। दरअसल मोहन काला के कांग्रेस में शामिल होने से सबसे ज्यादा नाराजगी पूर्व विधायक गणेश गोदियाल को हैं। मोहन काला को गणेश गोदियाल का धुर विरोधी माना जाता है।

विधानसभा चुनावों में भी मोहन काला, गणेश गोदियाल के खिलाफ निर्दलीय चुनाव लड़ चुके हैं और उनके हारने का मुख्य कारण भी मोहन काला ही माने गए हैं माने गए। ऐसे में मोहन काला के आने पर गणेश गोदियाल ने कांग्रेसी कार्यकर्ताओं से खासी नाराजगी जताई है। उन्होंने कहा कि उनकी इच्छा भी राहुल गांधी को प्रधानमंत्री के रूप में देखने की है और वह चाहते हैं कि कांग्रेस उत्तराखंड की पांचों सीटे जीतें लेकिन उन्हें खेद के साथ कहना पड़ रहा है कि क्षुद्र निजी स्वार्थो के लिए ऊंचे पदों पर बैठे कुछ लोग पार्टी को नुकसान पहुंचा रहे हैं।

पूर्व विधायक गणेश गोदियाल की नाराजगी को देखते हुए इस मामले को लेकर राष्ट्रीय महासचिव हरीश रावत कैंप के विधायक और वरिष्ठ नेताओं ने गणेश गोदियाल के साथ मंगलवार शाम को बैठक कर चर्चा की। सूत्रों के अनुसार सभी ने गोदियाल के स्टैंड का समर्थन किया। इस मौके पर गोदियाल ने अपनी ही पार्टी के कार्यकर्ताओं को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि भविष्य में अगर बिना सहमति के कोई निर्णय किया गया तो उसका कड़ा विरोध किया जाएगा। बैठक में इस मामले में फिलहाल तेवर नरम रखने पर भी सहमति बनी है। फिलहाल राजनीतिक बिसात पर पहली चाल में गोदियाल से मात खा गए मोहन काला भी खामोश बैठने के मूड में नहीं है। अपने साथ हुए व्यवहार से खिन्न मोहन काला जल्द ही कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं से मुलाकात की तैयारी कर रहे हैं। काला का कहना है कि उनके कांग्रेस में शामिल होने का निर्णय कांग्रेस के शीर्ष नेताओं का ही था।

यह खबर भी पढ़ें-उत्तराखंड विधानसभा सत्र के तीसरे दिन हंगामा, विपक्ष ने उठाया गन्ना किसानों के बकाया भुगतान का मुद्दा

यह खबर भी पढ़ें-उत्तराखंड में फिर सर्दी का अलर्ट, 14 और 15 फरवरी को ऐसा होगा मौसम

 देहरादून/काजल

32377

You may also like