हाउस टैक्स के दायरे में आएंगे गैर सरकारी स्कूल

February 7, 2019 | samvaad365

हाउस टैक्स के दायरे से बाहर रही गैर सरकारी स्कूलें भी अब हाउस टैक्स के दायरे में आएंगी. जहां एक तरफ आम जनता की सहूलियत के लिए नगर निगम प्रशासन जगह-जगह कैम्प लगाकर लोगों से हाउस टैक्स वसूल रहा है. वहीं अब नगर निगम प्रशासन राजधानी के नामी गैर सरकारी स्कूलों से भी हाउस टैक्स वसूलने की तैयारी कर रहा है. जल्द ही नगर निगम की तरफ से इन गैर सरकारी स्कूलों को हाउस टैक्स जमा करने को लेकर नोटिस जारी किया जाएगा. वहीं हाउस टैक्स जमा करने के विषय में मुख्य नगर आयुक्त विनय शंकर पांडे का कहना है कि जो भवन नगर निगम क्षेत्र के अंतर्गत आता है उसे हाउस टैक्स जमा करना ही होगा. साथ ही उन्होंने साफ तौर पर कहा कि यदि कोई स्कूल सालों से अपने छात्रों से मोटी फीस वसूल रहा है, तो उसे चैरिटेबल ट्रस्ट नहीं माना जा सकता, ऐसे में उन्हें भी हॉउस टैक्स जमा करना होगा.

यह खबर भी पढ़ें-दून से 40 किमी. दूर आज भी सड़क के अभाव से ग्रामीण पगडंडी नापने को हैं मजबूर

यह खबर भी पढ़ें- 2019 के बजट में केंद्र सरकार ने किसानों के लिए किया बड़ा ऐलान, किसान सम्मान निधि योजना की शुरुआत

देहरादून/काजल

32033

You may also like