अब देहरादून में कड़ी परीक्षा के बाद जारी होगा ड्राइविंग लाइसेंस…

May 28, 2019 | samvaad365

देहरादून: प्रदेश में ड्राइविंग लाइसेंस टेस्ट के लिए कोई भी आटोमेडेट टेस्टिंग लेन न होने की वजह से परिवहन विभाग अभी तक मोटर ट्रेनिंग स्कूलों की ओर से जारी प्रमाण-पत्रों पर ही आवेदकों को भारी, मध्यम व हल्के व्यावसायिक और निजी वाहनों का ड्राइविंग लाइसेंस जारी कर रहा है। इसमें फर्जीवाड़े की आशंका बनी रहती है और जुगाड़बाजी से कईं दफा गैर-अनुभवी चालक भी लाइसेंस हासिल कर लेते हैं। लाइसेंस में जुगाड़बाजी बंद करने के लिए परिवहन विभाग ने सबसे पहले देहरादून आरटीओ दफ्तर से लाइसेंस प्रक्रिया आइडीटीआर झाझरा में शिफ्ट करने का फैसला लिया था।

बंगलुरू, दिल्ली, मुंबई आदि शहरों की तर्ज पर अब देहरादून में भी कड़ी परीक्षा के बाद ड्राइविंग लाइसेंस जारी होगा। वर्तमान में चल रही सिम्युलेटर टेस्ट की प्रक्रिया को खत्म कर परिवहन विभाग ने ड्राइविंग ट्रैक पर परीक्षा की तैयारी पूरी कर ली है। अभी तक केवल व्यावसायिक वाहन चालकों को ही इस परीक्षा से गुजरना पड़ता था, लेकिन एक जुलाई से निजी वाहन चालकों को भी ड्राइविंग ट्रैक पर परीक्षा देनी होगी। परिवहन विभाग ने साफ किया है कि झाझरा स्थित इंस्टीट्यूट ऑफ ड्राइविंग एंड ट्रेनिंग रिसर्च में एक जुलाई से लाइसेंस सेक्शन शिफ्ट हो जाएगा। इसके बाद कार और दुपहिया के लाइसेंस वहीं बनेंगे। परीक्षा को पास करने वाले आवेदकों का लाइसेंस डाक से सीधे घर पहुंचेगा।

आरटीओ ने बताया कि अब सभी वाहनों का लाइसेंस टेस्ट झाझरा में लिया जाएगा। एक जुलाई से दुपहिया व कार के लाइसेंस की प्रक्रिया आइडीटीआर में शिफ्ट की जा रही। आरटीओ आफिस में चल रही सिम्युलेटर टेस्ट की प्रक्रिया इसके बाद बंद हो जाएगी। झाझरा में ड्राइविंग के लिए ट्रैक, हिल ट्रैक व रीवर्स पार्किंग आदि की सुविधा है। परीक्षा के लिए आरटीओ से आरआइ और स्टॉफ वहां तैनात रहेगा।

यह खबर भी पढ़ें-घर बनाने के लिए जमीन खरीदने पर इन बताओं का रखें ध्यान, हो सकती है धोखाधड़ी…

यह खबर भी पढ़ें-आएं पवित्र केदारनाथ धाम, फोटो खींचें, जीतें ईनाम’… 

संवाद365/कुलदीप 

 

 

 

37899

You may also like