अब स्मार्ट होगा दून, शहर के बड़े बाजारों के लिए हो रही है प्लानिंग

June 27, 2019 | samvaad365

देहरादून: हर दूनवासी की ये चाह है कि देहरादून भी स्मार्ट सिटी बने….. पीएम मोदी के स्मार्ट सिटी वाले सपने के साकार होने की कल्पना आज देश का हर शहर और हर शहर वासी करता है……. दून के एक होटल में स्मार्ट सिटी लिमिटेड द्वारा स्थापना दिवस समारोह आयोजित किया गया. जिसमें मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावतमदन कौशिक शहरी विकास मंत्रीआचार्य शिव प्रसाद ममगांईराज्य मंत्री चार धाम विकास परिषदधर्मपुर विधायक विनोद चमोलीमेयर सुनील उनियान गामाविधायक हरवंश कपूरमसूरी विधायक गणेश जोशी ,पर्यटन सचिव दिलीप जावलकर मौजूद रहे़.

कार्यक्रम की शुरूआत करते हुए सीईओ स्मार्ट सिटी डॉ. आशीष कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट की चौथी वर्षगांठ है….  चार साल पहले प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा 25 जून 2015 को स्मार्ट सिटी मिशन की शुरूआत की गई थी. देहरादून स्मार्ट सिटी की रैंकिंग में जून 2019 में 58 वें नंबर पर है. स्मार्ट सिटी एरिया के अंदर 5 करोड. रुपये के पेड. लगाए जाने है साथ ही पार्किग की उचित व्यवस्था के लिए भी बेहतरी से काम किया जा रहा है. जिससे पैदल चलने वालों को दिक्कत का सामना न करना पडे. खास बात ये भी है कि इस वर्क आर्डर के बाद हमारा 40 वां स्थान हो जाएगा.

उत्तराखंड की छोटी-बड़ी खबरों की जानकारी के लिए क्लिक करें संवाद365 के यूट्यूब चैनल पर 

इस मौके पर मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने स्मार्ट दून की 484.76 करोड के वर्क आर्डर जारी करते हुए कहा कि दून के भीड.भाड. वाले बाजारों को सुरक्षित स्थानों पर बसाने के लिए लैंड बैंक की जरूरत है. उन्होंने कहा कि दून में अंगेलिया और ऋषिकेश के आईडीपीएल की जमीन पर नया दून बसाया जा सकता है . इसके लिए अधिकारियों को निर्देश भी दिए जा चुके हैं. स्मार्ट दून के लिए1407 करोड. रुपए खर्च होने हैं जिसके लिए सरकार और आम जनता को मिलकर काम करने की जरुरत है.

इस मौके पर शहरी विकास मंत्री मदन कौशिक ने बताया कि दून के लिए लगभग 485 करोड के वर्क आर्डर संबन्धित अधिकारियों को सौंपे जाएगे. उन्होंने बताया कि दून के बाद गढ.वाल और कुमाउं के जिलों की स्मार्ट सिटी पर काम होगा.  कोटद्वार के लिए 500 करोड. की योजना भारत सरकार ने स्वीकृत कर दी है. इस पर जल्द ही काम शुरू किया जाएगा.

राज्य मंत्री शिव प्रसाद ममगांई ने कहा कि  स्मार्ट सिटी बनाने के बाद शहर के अंदर वाहन न जाने से भीड. भाड. से निजात मिलेगी. वाहनों की निकासी के लिए शहर के बाहर उचित व्यवस्था की जाएगी.

यानी कि ये उम्मीद की जा सकती है कि आने वाले समय में देहरादून में उचित पार्किंग की व्यवस्था होगी। जाम के झाम से निजात मिल पाएगा। शहर के बडे बाजार सुव्यवस्थित होंगे। तभी तो दून स्मार्ट कहलाएगा।

यह खबर भी पढ़ें-फतेहपुर: अधिकारियों की अनदेखी, ग्रामीणों ने बांधी कटी हुई खांदी

यह खबर भी पढ़ें-हरिद्वार पहुंचे एम्स ऋषिकेश निदेशक

संवाद365/पूजा कोठियाल

38853

You may also like