ओसामा तो मर चुका लेकिन गुजरात का कसाई मोदी अभी ज़िंदा है – Pak विदेश मंत्री

December 16, 2022 | samvaad365

पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल जरदारी भुट्टो अंतरराष्ट्रीय मंच पर भी सियासी हमले करने में जुटे हैं. गुरुवार को न्यू यॉर्क में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस मे बिलावल ने सारी हदें पार कर दीं. भारत के विदेश मंत्री की ओर से 9/11 के मास्टरमाइंड ओसामा बिन लादेन को पनाह देने वाली टिप्पणी पर पाकिस्तान के मंत्री ने भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निजी हमला बोलते हुए कहा, ‘मैं भारत को बताना चाहता हूं कि ओसामा बिन लादेन तो मर चुका है, लेकिन ‘गुजरात का कसाई’ अभी जिंदा है और भारत का प्रधानमंत्री है.’

संयुक्त राष्ट्र की बैठकों में हिस्सा लेने न्यूयॉर्क पहुंचे भुट्टो ने एस जयशंकर पर हमला बोलते हुए कहा, “मोदी के प्रधानमंत्री बनने से पहले अमेरिका ने उनकी एंट्री पर बैन लगा दिया था. पीएम मोदी और विदेश मंत्री एस जयशंकर पर आरोप लगाते हुए भुट्टो ने कहा कि दोनों भारत के नहीं, RSS के प्रधानमंत्री और विदेश मंत्री है।

न्यूयार्क में एक प्रेस कांफ्रेंस के दौरान बिलावल ने कहा कि भारत सरकार गांधी की विचारधारा में विश्वास करने के बजाय उनके कातिल के सिद्धांतो में विश्वास करती है. उन्होंने कहा कि भारत सरकार हिटलर से प्रभावित है. पाकिस्तान में बढ़ते आतंकवादी हमलों के लिए भारत को जिम्मेदार बताते हुए बिलावल ने कहा कि पाकिस्तान में आतंकवाद को पड़ोसी देश से सपोर्ट मिल रहा है और बाहरी तत्व बलूचिस्तान में अस्थिरता पैदा करने की कोशिश कर रहा है।

संवाद 365, दिविज बहुगुणा

यह भी पढ़ें : बिहार में नहीं थम रही मौतें, जहरीली शराब से महिला समेत 61 लोगों की मौत, पुलिस पर लगे ये आरोप

84045

You may also like