पाक ने किया OIC बैठक का बहिष्कार, ये है वजह…

March 1, 2019 | samvaad365

ओआईसी की बैठक में भारत की भागीदारी होने के बाद पाकिस्तान ने इस बैठक में शामिल होने से अपने कदम पीछे हटा लिए हैं। दरअसल इस्लामिक देशों के संगठन ऑर्गनाइजेशन ऑफ इस्लामिक कॉरपोरेशन (OIC) की बैठक में भारत की विदेश मंत्री सुषमा स्वराज भारत का प्रतिनिधित्व करने अबुधाबी पहुंची हैं। लेकिन शायद ये बाद पाक के गले से नीचे नहीं उतरी लिहाजा पाक ने इस बैठक का बहिष्कार किया है। बताया जा रहा है कि पाक की मांग थी कि ओआईसी की इस बैठक से भारत को दूर रखा जाए।

OIC ने इस मीटिंग में भारत को गेस्ट ऑफ ऑनर के रूप में शामिल किया है। भारतीय विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने कहा कि भारत की इस्लामी मुल्कों के साथ जुड़ाव को पहचानते हुए विदेश मंत्री सुषमा स्वराज अबूधाबी पहुंची हैं। उन्हें यूएई के विदेश मंत्री एचएच शेख अब्दुल्ला बिन जायद अल नाहयान ने OIC के सम्मेलन में बतौर ‘गेस्ट ऑफ ऑनर’ के रूप में आमंत्रित किया था।

बता दें कि पुलवामा हमले के बाद भारत की जवाबी कार्रवाई से बिफरे पाकिस्तान ने OIC से कहा था कि भारत को इस बैठक में शामिल नहीं होने दिया जाए। हालांकि भारत की कूटनीतिक रणनीति के आगे पाकिस्तान की एक भी नहीं चली।

यह खबर भी पढ़ें-नानकमत्ता में भालू से फैली दहशत, ग्रामीण हुआ घायल

यह खबर भी पढ़ें-नैनीताल में उद्योग व्यापार मंडल के अध्यक्ष संदीप पांडे का अनशन हुआ खत्म

दिल्ली/काजल

32918

You may also like