नैनीताल में उद्योग व्यापार मंडल के अध्यक्ष संदीप पांडे का अनशन हुआ खत्म

February 28, 2019 | samvaad365

नैनीताल के भीमताल में देवभूमि उद्योग व्यापार मंडल के अध्यक्ष संदीप पांडे द्वारा अपनी छः सूत्री मांगों को लेकर चल रहा आमरण अनशन समाप्त हो गया है। शासन प्रशासन द्वारा उनकी मांगों को लेकर उचित कार्रवाई करने के बाद एसडीएम  द्वारा जूस पिलाकर इस अनशन को समाप्त किया गया।

संदीप  करीब 7 दिन से आमरण अनशन पर बैठे थे। देवभूमि व्यापार मंडल के  सप्ताह भर बाद कुमाऊं आयुक्त जी के निर्देश पर जिलाधिकारी जी के द्वारा भीमताल के सर्वागिण विकास के लिए अनिश्चित कालीन आमरण अनशन पर बैठे युवा देवभूमि उद्योग व्यापार मंडल अध्यक्ष संदीप पांडेय जी की माँगो को लेकर संयुक्त जिला अधिकारी  के हाथ प्रशासनिक पत्र भेजा और अंशन तोड़ने का आग्रह किया गया, जिसमें अनुरोध किया गया कि आपकी मांगे सभी जायज है और भीमताल के विकास में है, आपकी सभी माँगो को स्वीकार करते हैं और 5 मार्च को जिलाधिकारी जी की अध्यक्षता में माँगो से संबंधित अधिकारियों के साथ देवभूमि शिष्ट मंडल की बैठक तय की है और रूप रेखा तैयार कर शीघ्र देहरादून में सचिवालय में माँगो संबंधित सचिवों के साथ उच्च स्तरीय देहरादून सिटी मजिस्ट्रेट की अध्यक्षता में वार्ता व बैठक की जाएगी, देवभूमि व्यापार मंडल अध्यक्ष और उनके शिष्ट मंडल ने जिला प्रशासन का पत्र स्वीकार किया और संयुक्त मजिस्ट्रेट रूहेला जी हाथ जूस पीकर पांडेय ने आमरण अनशन खत्म किया गया।

यह खबर भी पढ़ें-नानकमत्ता में भालू से फैली दहशत, ग्रामीण हुआ घायल

यह खबर भी पढ़ें-IAF द्वारा पाक पर की गई एयर स्ट्राइक पर ABVP की रैली

नैनीताल/समीर साह

32914

You may also like