पीएम मोदी ने जीता पत्रकारों का दिल कहा “कम से कम संडे को तो छुट्टी ले लेते”

August 4, 2019 | samvaad365

दिल्ली: संडे हर किसी के लिए सुकून का दिन होता है स्कूल के बच्चे हो या कॉलेज के विद्यार्थी हो, या कार्यालय का क्षेत्र ही क्यों न हो, संडे के दिन सभी लोग आराम से अपने घरों में बैठते हैं या फिर अपनी फैमिली फ्रेंड्स के साथ घूमने निकल जाते हैं। लेकिन क्या हो उन पत्रकारों का जो संडे के दिन भी कड़े संघर्ष के साथ समाज में हो रही घटनाओं को मीडिया माध्यमों के जरिए लोगों के सामने रखते हैं। आखिर उन्हें संडे के दिन भी क्यों आराम नहीं मिलता।

इस विषय के बारे में कोई सोचे या न सोचे लेकिन देश के पीएम मोदी अपनी बात से तो पत्रकारों का दिल जीत कर ले गए। जी हां हाल ही में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के सांसदों की कार्यशाला के दूसरे दिन जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हिस्सा लेने संसद भवन के पुस्तकालय कक्ष में पहुंचे तो वहां मौजूद पत्रकारों को देखकर खुद को ये कहने से रोक नहीं पाए कि ‘आज संडे के दिन तो छुट्टी ले लेते’। बस फिर क्या था पीएम मोदी का इतना कहना था कि इसे सुनकर ही वहां मौजूद हर पत्रकार के चेहरे पर मुस्कान आ गई। दरअसल, ससंद के लाइब्रेरी भवन में आयोजित कार्यशाला के दूसरे दिन फोटोग्राफर जहां पीएम मोदी और अन्य नेताओं की तस्वीर लेने में लगे थे वहीं पत्रकार बीजेपी के इस कार्यक्रम को लेकर नेताओं की प्रतिक्रिया का इंतजार कर रहे थे। इसी दौरान  पीएम मोदी वहां पहुंचे। पीएम मोदी ने पत्रकारों को देखते ही कहा कि आज संडे के दिन तो कम से कम छुट्टी ले लेते। पीएम की इस बात ने सभी पत्रकारों का मन मोह लिया।

यह खबर भी पढ़ें-चंद्रयान-2 ने भेजी पृथ्वी की असली और शानदार तस्वीरें आप भी देखिए….

यह खबर भी पढ़ें-धनोल्टी पौधशाला में मनाया गया जड़ी बूटी दिवस

संवाद365/काजल

39998

You may also like