उत्तराखंड को मिली पहली महिला विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूरी भूषण, आइये जानते हैं उनका राजनैतिक सफर

March 26, 2022 | samvaad365

उत्तराखंड में आज एक नया इतिहास बना , अपने 22 सालों के सफर में उत्तराखंड राज्य को पहली बार पांचवी विधानसभा में ऋतु खंडूरी भूषण के रूप में महिला स्पीकर मिली । विधानसभा परिसर के सभा मंडप में प्रोटेम स्पीकर बंशीधर भगत ने सदन के अध्यक्ष के तौर पर निर्वाचन की घोषणा की । जिसके बाद  नेता सदन, प्रोटेम स्पीकर मंत्रीगणों सहित विपक्ष के सदस्यों ने नए स्पीकर को बधाई एवं शुभकामनाएं दी । इस दौरान राज्य के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भी विधानसभा में पहली महिला स्पीकर बनने पर ऋतु खंडूड़ी भूषण को शुभकामनाएं दी साथ ही विश्वास जताया कि ऋतु खंडूड़ी भूषण के नेतृत्व में विधानसभा एक नया इतिहास रचेगा ।

वहीं विधानसभा की अध्यक्ष निर्वाचित होने के बाद ऋतु खंडूड़ी भूषण ने भी खुशी जताते हुए कहा की उत्तराखंड राज्य के इतिहास में पहली बार विधानसभा अध्यभ के तौर पर उन्हे काम करने का मौका मिला है जो उनके साथ पूरी प्रदेश की महिलाओं का भी सम्मान है ।  उन्होनें आलाकमान का धन्यवाद देते हुए सभी सदस्यों से सदन के संचालन में सहयोग करने की अपील की ।

ऋतु खंडूरी भूषण से पहले स्व0 प्रकाश पंत,यशपाल आर्य, स्व0 हरबंस कपूर, गोविंद सिंह कुंजवाल  प्रेमचंद अग्रवाल अध्यक्ष पद पर पीठासीन रहे हैं| वहीं स्वo काजी मोहिउद्दीन, स्व हरबंस कपूर,  मातवर सिंह कंडारी, डॉ शैलेंद्र मोहन सिंघल एवम  बंशीधर भगत प्रोटेम स्पीकर नियुक्त हुए हैं| और अब पहली बार राज्य में महिला स्पीकर ऋतु खूडूरी भूषण इस कुर्सी को संभालेगी ।

         ऋतु खूडूरी भूषण का प्रारंभिक और राजनैतिक सफर     

उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री भुवन चंद्र खंडूड़ी की बेटी हैं ऋतु खूडूरी

नैनीताल में 29 जनवरी 1965 को फौजी परिवार में जन्मी थी ऋतु खूडूरी

मेरठ के रघुनाथ गर्ल्स कॉलेज से ग्रेजुएशन की डिग्री की हासिल

राजस्थान विश्वविद्यालय से पोस्ट ग्रेजुएशन और पत्रकारिता में लिया डिप्लोमा

2006 से 2017 तक नोएडा की ऐमिटी यूनिवर्सिटी में रही फैकल्टी

साल 2017 के चुनाव में बीजेपी से यमकेश्वर सीट पर जीती विधायक का पद

इस साल 2022 के चुनाव में कोटद्वार से की जीत हासिल

26 मार्च 2022 को बनी उत्तराखंड की पहली  विधानसभा महिला स्पीकर

संवाद365, रेनू उप्रेती

73628

You may also like