पिथौरागढ़ में राष्ट्रीय राजमार्ग 9 में चल रहा है सड़क चौड़ीकरण का काम

February 12, 2019 | samvaad365

पिथौरागढ़ में राष्ट्रीय राजमार्ग 9 में इन दिनों सड़क चौडीकरण का काम चल रहा है। ग्याहदेवी के पास पड़ने वाले सिरमुडा़ गांव के ग्रामीणों ने जिला मुख्यालय पहुंचकर कलक्ट्रेट के सामने प्रर्दशन कर शासन प्रशासन से अपने गांव मे सड़क निर्माण के दौर हुई कटिंग के बाद हो रहे भूस्खलन से पैदा हुये खतरे से बचाने की मांग की।

ग्रामीणों की मांग है कि लगातर प्रशासन-शासन को गांव को हो रहे खतरे के बारे मे आगाह किया जा रहा है। इस गांव में 50 से अधिक परिवार निवास करते है। साथ ही अपने गांव को किसी सुरक्षित जगह विस्थापित करने की मांग भी ग्रामीण कर रहे है।   उनके गांव के मकानों को भूस्खलन के कारण खतरा उत्पन्न हो गया है। इसलिये वो उनके मकानों को सुरक्षित करने की गुहार लगा रहे है जिससे की उनके जान माल और मवेशियों की सुरक्षा हो सके।

यह खबर भी पढ़ें-श्री महंत इंदिरेश अस्पताल के सर्जरी विभाग के डॉक्टर्स ने कर दिखाया अद्भूत करिश्मा…

यह खबर भी पढ़ें- खटीमा पुलिस को मिली कामयाबी, स्मैक डीलर को दबोचा

पिथौरागढ़/मनोज चंद

32292

You may also like