रुद्रप्रयाग: ईई के खिलाफ मजदूरों का घेराव, किया जोरदार प्रदर्शन

May 2, 2019 | samvaad365

रूद्रप्रयाग जनपद के विकासखण्ड जखोली के अंन्तर्गत शल्या-तुलंगा मोटर मार्ग पर डामरीकरण का बिल पास न किए जाने पर स्काई इंटर नेशनल कंपनी के मजदूर वर्ल्ड बैंक खंड लोनिवि गुप्तकाशी के अधिशासी अभियंता पर विफर गए और उन्होंने ईई का घेराव कर नारेबाजी की। मजदूरों ने कहा कि सड़क पर डामरीकरण का कार्य पूर्ण होने के बाद भी विभाग द्वारा भुगतान नहीं किया जा रहा है जिस कारण मजदूरों के सामने आर्थिक संकट पैदा हो गया है।

दरअसल वर्ष 1992 में उखीमठ ब्लॉक के अंतर्गत शल्या तुलंगा छह किमी मोटरमार्ग को स्वीकृति मिली थी, जिसके बाद इस मोटरमार्ग पर कटिंग का कार्य शुरू किया गया। लेकिन 25 वर्ष बाद भी इस मोटर मार्ग पर डामरीकरण नहीं हो पाया था। पिछले वर्ष विश्व बैक खंड लोनिवि गुप्तकाशी ने डामरीकरण के लिए इस मोटरमार्ग को चुना था। बजट स्वीकृति के बाद विश्व बैंक ने इसके लिए टेंडर प्रक्रिया शुरू की। स्काई इंटरनेशल कंपनी की समस्त औपचारिकताएं पूरी करने के बाद संबंधित कंपनी को डामरीकरण के लिए अनुबंध कर दिया। वर्तमान में निर्माण कार्य पूरा होने वाला है लेकिन अभी तक बिल भुगतान नहीं हो सका। सोमवार को आक्रोशित मजदूरों ने डामरीकरण का कार्य बंद कर क्षेत्रीय ग्रामीणों के साथ विश्व बैंक खंड लोनिवि गुप्तकाशी पहुंचे जहां मजदूरों ने उनके बिल का भुगतान समय से न करने पर अधिशासी अभियंता सुनील कुमार का घेराव कर जोरदार प्रदर्शन किया। मजदूरों ने कहा कि विभाग द्वारा कंपनी को कार्यों का भुगतान समय से नहीं किया जा रहा है जिस कारण मजदूरों के सामने दो जून की रोटी के लिए भी भारी संघर्ष करना पड़ रहा है। उन्होंने विभाग को चेताया कि अगर समय से भुगतान नहीं किया जायेगा तो मजदूर विभाग के सामने आत्मदाह करने के लिए विवश होंगे।

यह खबर भी पढ़ें-बाइक फिसलने से एक युवक की दर्दनाक मौत

यह खबर भी पढ़ें-जय भोलेः करिए उत्तराखंड में भी बाबा बर्फानी के दर्शन 

रुद्रप्रयाग/कुलदीप राणा

37308

You may also like