जय भोलेः करिए उत्तराखंड में भी बाबा बर्फानी के दर्शन 

May 1, 2019 | samvaad365

बाबा बर्फानी के दर्शन आप अमरनाथ में कर सकते हैं… ये बात आप सभी जानते होंगे. लेकिन उत्तराखंड में भी बाबा बर्फानी के दर्शन किए जा सकते हैं. देवभूमि उत्तराखंड में भगवान शंकर का वास रहा है. यहां पर भी बाबा बर्फानी की गुफा है और इस गुफा के लिए यात्रा शुरू हो चुकी है. बाबा बर्फानी की ये गुफा चमोली जिले के नीती घाटी में स्थित है. यहां बाबा बर्फानी के मंदिर को टिम्मरसैंण महादेव मंदिर के नाम से जाना जाता है. बाबा बर्फानी के इस धाम में यात्रा अब शुरू भी हो चुकी है. यानि की भगवान भोले के भक्त यहां पर भी बाबा बर्फानी के दर्शन कर सकते हैं. मंदिर समिति की तरफ से यात्रा की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. यहां पर आने वाले यात्रियों के लिए भी अब पूरा इंतजाम किया जा चुका है।

उत्तराखंड में होने वाले यात्रा सीजन के लिए इस बार बर्फबारी चुनौती थी. लेकिन इस चुनौती को भी पार कर दिया गया है और बर्फ को भी हटा दिया गया है. नीति घाटी यूं तो विश्व में प्रसिद्ध है लेकिन अब नीति घाटी के बाबा बर्फानी इस क्षेत्र को और भी ज्यादा पहचान दिलाएंगे तो फिर आप भी चले आईये उत्तराखंड में बाबा बर्फानी के दर्शन करने।

यह खबर भी पढ़ें-एम्स ऋषिकेश में स्पिक मैके संस्था द्वारा शास्त्रीय कार्यक्रमों की प्रस्तुति

यह खबर भी पढ़ें-महाराष्ट्र में बड़ा नक्सली हमला 15 कमांडर शहीद 

संवाद 365/काजल 

37301

You may also like