95 साल की उम्र में वरिष्ठ वकील रामजेठमलानी का निधन

September 8, 2019 | samvaad365

वरिष्ठ अधिवक्ता रामजेठमलानी का निधन हो गया है. वह लंबे समय से बीमार चल रहे थे. और पिछले एक हफ्ते से रामजेठमलानी काफी ज्यादा बीमार थे. जिसके बाद उनका निधन हो गया. रामजेठमलानी की उम्र 95 वर्ष थी. आपको बता दें कि रामजेठमलानी देश के जाने माने वकील थे. इससे पहले वो कानून मंत्री भी रह चुके हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी उनके निधन पर दुख व्यक्त किया है.

पीएम ने ट्वीट किया कि भारत ने एक असाधारण वकील और प्रतिष्ठित सार्वजनिक व्यक्ति को खो दिया. राम जेठमलानी ने न्यायालय और संसद दोनों में समृद्ध योगदान दिया है. वह मजाकिया, साहसी और कभी भी किसी भी विषय पर साहसपूर्वक बोलने से नहीं कतराते थे.

(संवाद 365/काजल)

यह खबर भी पढ़ें-इंडियन पावर लिफ्टिंग लीग का आयोजन… कई राज्यों की महिलाओं ने लिया हिस्सा

41295

You may also like