शिव सेना ने फूंका राज्य सरकार का पुतला

February 10, 2023 | samvaad365

बेरोजगार युवाओं पर देहरादून में हुए लाठीचार्ज के विरोध में शिव सेना से जुड़े शिव सैनिकों ने प्रदेश प्रमुख गौरव कुमार के नेतृत्व मे गोविंद गढ़ स्थित शिव सेना उत्तराखंड मुख्यालय के निकट उत्तराखंड राज्य सरकार के विरुद्ध अक्रामक नारे बाजी करते हुये सरकार का पुतला फूंका। इस अवसर पर शिव सैनिकों की सभा को सम्बोधित करते हुये प्रदेश प्रमुख गौरव कुमार ने कहा की देहरादून में भर्ती घोटालों की जांच की मांग को लेकर आंदोलन कर रहे बेरोजगार युवाओं पर राज्य सरकार के इशारे पर पुलिस द्वारा किये गये बर्बर लाठीचार्ज की शिव सेना कड़े शब्दों में निंदा करती है।

गौरव कुमार ने कहा कि भाजपा सरकार न्याय की मांग करने पर राज्य के बेरोजगारों पर लाठी डंडे बरसा रही है जो कठोर निंदनीय है। उन्होंने कहा कि भाजपा शासन में जिस प्रकार हिटलरशाही देखने को मिल रही है वैसी हिटलरशाही अंग्रेजों के शासन में भी नहीं सुनी गई थी। भ्रष्ट भाजपा सरकार के राज में अपना अधिकार और न्याय मांगने पर बेरोजगारों पर लाठी बरसाना मानवता को शर्मसार करने जैसी घटना है।

गौरव कुमार ने कहा कि बेरोजगारों के इस न्यायोचित मांग के लिए शिव सेना राज्य के बेरोजगार नौजवानों के साथ खडी है। पुतला फूकने वालो मे मुख्य रूप से उत्तराखंड प्रमुख गौरव कुमार, अमित कर्णवाल, शिवम गोयल, विकास मल्होत्रा, वासु परविन्दा,हर्षित, रोहित बेदी, उमेश सिह, पंकज तायल, विकास मल्होत्रा, अमित करनवाल, शिवम् गोयल,जितेंद्र निर्वाल, विकास सिंह, रोहित शाह, मनिंदर सिंह, हेमराज सिंह, मनीष राणा , हर्ष सिंहल, मौजूद रहे।

संवाद 365,परी रमोला

यह भी पढ़ें : घरेलू शेयर बाजार में फिर बिकवाली हावी हो गई है,सेंसेक्स 150 अंक लुढ़का

85520

You may also like