छः सूत्रीय मांगों को लेकर छात्र संघ अध्यक्ष और ABVP ने भेजा सीएम को ज्ञापन

July 20, 2019 | samvaad365

धनोल्टी: अपनी पांच सुत्रीय मांगो को लेकर राजकीय महाविद्यालय थत्यूड़ के छात्र संघ अध्यक्ष विपुल सिंह रागड़ व अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद थत्यूड़ ने मिलकर प्राचार्य राजकीय महाविद्यालय थत्यूड़ को मुख्यमन्त्री उत्तराखण्ड को लिखा ज्ञापन सौंपा।

छात्र संघ अध्यक्ष विपुल सिहं रागड़ ने बताया की उनकी प्रमुख व पहली मांग राजकीय महाविद्यालय थत्यूड़ को श्री देव सुमन विश्वविद्यालय का परिसर(कैम्पस) बनाने की है वहीं सभी छात्रों का कहना है कि श्री देव सुमन विश्वविद्यालय आज पहाडों में बसे इन छोटे छोटे महाविद्यालयों की देन है और इनमें से ही कहीं कैम्पस होना चाहिए क्योंकि सबसे पहले पहाडी क्षेत्रों के इन महाविद्यालयों के विलय के बाद ही श्री देव सुमन विश्वविद्यालय की शुरूआत हुई है वहीं दूसरी मांग अंग्रेजी, इतिहास, मनोविज्ञान, गृह विज्ञान, भूगोल, संस्कृत विषय जो स्नातक स्तर पर है उन विषयों को एम० ए० में करवाने व स्नातकोत्तर महाविद्यालय की मांग है।

तीसरी मांग में महाविद्यालय में पूर्ण पद सृजित करने का निवेदन किया गया है। चौथी मांग में एन सी सी विषय लाने सम्बन्धि व पांचवी मांग में पर्यावरण वनस्पति विज्ञान के अन्तर्गत ग्रीन हाउस का निर्माण की प्रमुख मांग छात्र संघ व अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने की।

छात्र संघ अध्यक्ष विप्पुल रांगड के साथ ज्ञापन देने वालों में नगर अध्यक्ष abvp अनिल पंवार, छात्र संघ कोषाध्यक्ष ममता बेलवाल, अनिल पंवार नगर उपाध्यक्ष abvp, सरदार सिंह पुण्डीर महासचिव छात्र संघ, मनीषा सांस्कृतिक सचिव छात्र संघ, विनोद नेगी छात्र संघ उपाध्यक्ष, दीपक असवाल ईकाई अध्यक्ष abvp, भारत भूषण गौड नगर मन्त्री abvp, छात्र नेता अंकित पंवार, छात्र नेता अजीत राणा आदि मौजूद थे।

यह खबर भी पढ़ें-बधाई हो रजत… देश के टॉप-20 स्टार्टअप में रजत ने बनाई अपनी जगह

यह खबर भी पढ़ें-बसपा ने सर्वसमाज को हमेशा सम्मान दिया- पूर्व विधायक बब्बू

संवाद/सुनील सजवाण

39548

You may also like