आराकोट दैवीय आपदा से प्रभावित लोगों से मिले प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना

August 21, 2019 | samvaad365

देहरादून: उत्तरकाशी के आराकोट में 18 अगस्त को बादल फटने की घटना से प्रभावित सोहनलाल और अन्य पीड़ितों से उनका हाल जानने पहुंचे उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना ने हैरानी व्यक्त करते हुए कहा कि आपदा प्रभावित घायलों को एयर लिफ्ट कर देहरादून के बदहाल दून हॉस्पिटल में जिस प्रकार पटक दिया गया है वह अत्यंत अफसोसजनक है। धस्माना ने इस संबंध में दूरभाष से राज्य के 18 अगस्त से बात की व उनको बताया कि उत्तरकाशी आपदा के घायल जो दून हॉस्पिटल में भर्ती किये गए हैं उनको लाकर हॉस्पिटल के कॉरिडोर में रखा गया है जहां इलाज के पर्याप्त इंतज़ाम भी नहीं हैं, एक आपदा पीड़ित घायल सोहनलाल ने बताया कि उनका दो दिन से एक्स-रे इसलिए नहीं हो पाया क्योंकि एक्स-रे मशीन खराब है। धस्माना ने मुख्य सचिव को बताया कि वे दो घायल भाइयों से मिले जो नाबालिग हैं और इस हादसे में उन्होंने अपनी मां, दादी, ताऊ ताई व बड़ी बहन को खो दिया इन बच्चों का इलाज भी लापरवाही से हो रहा है और उनको अपनी पट्टी भी बाज़ार से मंगवानी पड़ रही है। धसमान ने मुख्य सचिव से मांग की कि वे स्वास्थ्य विभाग के जिम्मेदार वरिष्ठ अधिकारियों को आपदा में घायल प्रभावितों का इलाज मुफ्त व प्राथमिकता के आधार पर करने के निर्देश दें। मुख्य सचिव ने आश्वासन दिया कि वे इस संबंध में निर्देश दे रहे हैं।

यह खबर भी पढ़ें-बड़ी खबर:  योगी कैबिनेट का विस्तार, 24 मंत्री शामिल

संवाद365/किशोर रावत

40529

You may also like