टिहरी: जिला पंचायत सदस्यों का शपथ ग्रहण समारोह

December 1, 2019 | samvaad365

टिहरी: उत्तराखंड में हुए पंचायत चुनाव के बाद अब सभी नवनिर्वाचित प्रतिनिधियों ने अपने अपने स्तर पर मोर्चा संभाल दिया है. जनता की आकांक्षाओं पर खरा उतरने की उनकी जद्दोहद शपथ लेने के साथ ही शुरू हो चुकी है. रविवार को नई टिहरी के जिला पंचायत सभागार में नवनिर्वाचित जिला पंचायत अध्यक्ष सोना सजवाण उपाध्यक्ष …. के साथ ही सभी सदस्यों ने अपने पद की शपथ ली. उत्तराखंड के महत्वपूण्र जिलों में से एक टिहरी जिले की अपनी कई समस्याएं हैं.

इन समस्याओं को सरकार के साथ साथ जिले की सरकार यानी कि पंचायत स्तर के सहयोग और समन्वय के साथ ही ठीक किया जा सकता है. और इसी सोच के साथ सभी नवनिर्वाचित सदस्यों ने शपथ ली और जुट गए अपने अपने क्षेत्र के लिए अपनी प्रतिबद्धता दिखाने के लिए. पहाड़ों पर बसे शानदार शहर नई टिहरी में रविवार को एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया. लगातार दूसरी बार जिला पंचायत अध्यक्ष पद पर सोना सजवाण ने शपथ ली सबसे पहले कार्यक्रम में टिहरी के जिलाधिकारी वी षणमुगम ने उन्हें पद की शपथ दिलाई जिसके बाद उपाध्यक्ष …. को शपथ दिलाई गई और फिर जिला पंचायत अध्यक्ष सोना सजवाण ने सभी सदस्यों को शपथ दिलाई….

टिहरी जिला पंचायत सभागार में हुए इस कार्यक्रम में टिहरी विधायक धनसिंह नेगी, घनसाली विधायक शक्तिलाल शाह समेत टिहरी जिले के सभी जिला पंचायत सदस्य और प्रमुख भी मौजूद रहे. गौरतलब है कि सोना सजवाण और उनके पति रघुवीर सिंह सजवाण इस बार निर्विरोध ही जिला पंचायत सदस्य के लिए चुने गए. शपथ लेने के बाद सोना सजवाण ने संवाद 365 के साथ बात करते हुए अपनी प्राथमिकताएं भी साज्ञा की.

इस कार्यक्रम में पहुंचे टिहरी विधायक ने भी अध्यक्ष उपाध्यक्ष सहित सभी सदस्यों को शुभकानाएं दी और विकास कार्यों में सकारात्मक वृद्धि की भी उम्मीद जताई. जिला पंचायत सदस्यों के शपथ ग्रहण समारोह में भिलंगना ब्लाॅक प्रमुख बसुमति घणाता भी पहुंची उन्होंने भी अपनी प्राथमिकता गिनाई साथ ही अन्य जिला पंचायत सदस्यों ने भी जनता के प्रति समर्पण भाव से काम करने का प्रण लिया.

सोना सजवाण दूसरी बार जिला पंचायत अध्यक्ष बनी हैं. इससे पहले उन्हें अपने कार्यों के लिए प्रधानमंत्री से पुरस्कार भी मिल चुका है. ऐसे में उनका दूसरा कार्यकाल टिहरी की मूलभूत समस्याओं को कितना कम करेगा ये आने वाला कल बताएगा लेकिन पति पत्नी के जिला पंचायत में पहुंचने के बाद अब उनसे लोगों की उम्मीदें भी कई हैं और उनके लिए ये उम्मीदें किसी चुनौति से भी कम नहीं है.

यह खबर भी पढ़ें-उपराष्ट्रपति एम. वैंकैया नायडू यूनिवर्सिटी ऑफ पेट्रोलियम एंड एनर्जी स्टडीज (यूपीईएस) के 17 वें दीक्षांत समारोह में हुए शामिल

चयह खबर भी पढ़ें-टिहरी: प्रथम बीडीसी बैठक का परिचय समारोह… सुबोध उनियाल ने बतौर मुख्य अतिथि की शिरकत

संवाद365/बलवंत रावत

43998

You may also like