वीरांगना तीलू रौतेली की जयंती पर दिल्ली में होगा भव्य कार्यक्रम

August 1, 2019 | samvaad365

दिल्ली: उत्तराखंड फिल्म एवं नाट्य संस्थान 8 अगस्त 2019 बीरांगना तीलू रौतेली की 358 वीं जयंती को पिछले दो सालों से उत्तराखंङ महिला दिवस के रुप में मनाता आ रहा है। इस कार्यक्रम में किसी एक महिला को सामाजिक क्षेत्र में विलक्षण कार्य करने के लिऐ सम्मानित किया जाता है। दिल्ली में आयोजित किए जा रहे इस कार्यक्रम में सामजिक क्षेत्र में विलक्षण कार्य कर रहीं महिलाओं को मुख्य अतिथि मानव संसाधन विकास मंत्री डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक के द्वारा सम्मानित किया जाएगा। इस कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथियों के रुप में श्याम जाजू प्रभारी उत्तराखंड व उपाध्यक्ष बीजेपी, सांसद पौड़ी गढ़वाल तीरथ सिंह रावत, सासंद अल्मोङा अजय भट्ट, सासंद अजय टमटा शामिल होंगे। वहीं संगीतकार कृपाल सिंह रावत के निर्देशन में संस्थान के कलाकारों द्वारा भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। ये कार्यक्रम शाम साढ़े पांच बजे दिल्ली के राष्ट्रीय बाल भवन आई टी ओ के मेखला झा ऑडीटोरियम में आयोजित किया जाएगा।

यह खबर भी पढ़ें-एक्शन मोड में HRD मंत्री डॉ. निशंक

यह खबर भी पढ़ें-समाजसेवी मोहन काला ने की HRD मंत्री डॉ. निशंक से मुलाकात

संवाद365

39902

You may also like