केंद्र सरकार की नीतियों के खिलाफ ट्रेड यूनियनों ने घोषित की दो दिन की हड़ताल,अपनी मांगों को लेकर नारेबाजी

January 8, 2019 | samvaad365

ट्रेड यूनियनों ने केंद्र सरकार की नीतियों के खिलाफ मंगलवार से दो दिन की हड़ताल शुरू कर दी । उत्तराखंड में हड़ताल में बैंक, एलआईसी, जनरल इंश्योरेंस, बिजली, जल संस्थान, जल निगम, डाक विभाग, जीएनवीएन, ओएनजीसी की कई कर्मचारी यूनियनें शामिल हो रही हैं इसके अलावा हड़ताल में उत्तराखंड संयुक्त ट्रेड यूनियन्स समन्वय समिति भी शामिल है।

साथ ही आंगनबाड़ी, आशा कर्मचारी, उपनल कर्मचारी, संविदा कर्मचारी, सिक्योरिटी गार्ड, मेडिकल रिप्रेजेंटेटिव, होटल कर्मचारी, चाय बागान मजदूर, भोजन माता भी हड़ताल में शामिल हैं। ग्रामीण बैंकों में पूरी तरह हड़ताल रहेगी। जबकि अन्य बैंकों की कुछ ही यूनियनें हड़ताल पर हैं, ऐसे में सार्वजनिक क्षेत्र के अधिकांश बैंकों पर इसका ज्यादा असर नहीं रहेगा।

राष्ट्रव्यापी हड़ताल के चलते ओएनजीसी में कर्मचारी समय से पहले एकत्रित हुए संस्थान परिसर में यहां अपनी मांगों को लेकर नारेबाजी की मौके पर ओएनजीसी स्टाफ यूनियन के अध्यक्ष पूर्व परिवहन मंत्री हीरा सिंह बिष्ट ने कर्मचारियों को संबोधित किया। वहीं, उत्तराखंड के दूसरे शहरों में भी हड़ताल का व्यापक असर देखने को मिल रहा है। वहीं, टिहरी में अखिल भारतीय ट्रेड यूनियन समन्वय समिति के बैनर तले मजदूर संघों ने धरना दिया। न्यूनतम वेतन 18 हजार रूपए करने सहित 15 सूत्रीय मांगों के निस्तारण की मांग कर रहे ।

यह ख़बर भी पढ़े- फिर बाहर आया बीजेपी का मी टू प्रकरण का जिन्न, बीजेपी के अन्य नेताओं पर भी गिरी गांज

यह ख़बर भी पढ़े- मसूरी में अखिल भारतीय डाक कर्मचारी संघ की दो दिवसीय हड़ताल

देहरादून/संध्या  सेमवाल

29611

You may also like