केदारनाथ धाम में सरकार की असफल रही अंडर ग्राउंड विद्युत लाइन योजना…

May 7, 2019 | samvaad365

देहरादून: विश्व प्रसिद्ध चारधाम यात्रा सात मई से शुरू हो रही हैं। उत्तराखण्ड की लाइफ लाइन कही जाने वाली इस यात्रा सीजन की 7 मई को गंगोत्री और यमुनोत्री धाम के कपाट खुलने के साथ ही विधिवत रूप से अक्षय तृतीया से शुरू हो रही है। देवभूमि की इस यात्रा को सफल बनाने के लिए यू तो शासन- प्रशासन सभी तैयारियां पूरी करने का दावा कर रही हैं। लेकिन क्या वाकई तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। जी हां हम बात कर रहे हैं केदारनाथ धाम के पैदल यात्रा मार्ग पर अधूरे पड़े अंडर ग्राउंड केबल की, जिसका काम अभी तक पूरा नही हो पाया है।

आपको बता दे कि शासन ने गौरीकुंड से पूर्ण केदारनाथ तक झूलती विद्युत लाइनो जो अंडर ग्राउंड करने के लिए ऊर्जा विभाग को 22 करोड़ रुपये का बजट दिया गया था। जिसमे करीब 20 किलोमीटर दूरी तक के बिजली लाइन को अंडरग्राउंड किया जाना था। लेकिन केदारनाथ धाम की भौगोलिक परिस्थितियों और भारी मात्रा में हुई बर्फबारी की वजह से पूर्ण रूप से केबलों को अंडर ग्राउंड नही किया जा सकता, लेकिन करीब 10-12 किलोमीटर तक के वायर को अंडर ग्राउंड किया जा सकता है। केदारनाथ के पैदल यात्रा मार्ग पर श्रद्धालुओ को यात्रा के दौरान रास्ते मे झूलती विद्युत लाइनो का खतरा नही सतायेगा। सचिव पर्यटन दिलीप जवालकर ने बताया कि ऊर्जा विभाग के सहयोग से पर्यटन महकमा केदारनाथ पैदल यात्रा मार्ग की विद्युत लाइन अंडर ग्राउंड करने का लगभग कार्य पूरा हो चुका हैं जबकि शेष कार्य किया को जल्द ही पूरा कर लिया जायेगा। ताकि यात्रा करने वाले किसी भी श्रद्धालु को इन झूलते बिजली के तारो से कोई परेशानी ना हो।

केदारनाथ धाम में झूलती विद्युत लाइनो का काम पूरा न होने के सवाल पर भाजपा प्रदेश प्रवक्ता वीरेंद्र बिष्ट ने बताया कि गौरीकुंड से लेकर केदारनाथ धाम तक अंडरग्राउंड वायरिंग होनी है, लेकिन वहाँ अभी बर्फ हटाने का काम चल रहा है और सड़कों को ठीक भी किया जा रहा है साथ ही केवल भी बिछाई जा रही है जिसमें थोड़ा समय लग रहा है। लेकिन चारधाम यात्रा शुरू होते ही इन कामों को पूरा कर लिया जाएगा।

वहीं इस मसले पर कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता आर पी रतूड़ी ने बताया कि राज्य सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि चारधाम यात्रा शुरू होने को है, लेकिन सरकार अभी तक सड़कों से मलवा नहीं हटा पाई है। और न ही बिजली के तारों को अंडर ग्राउंड कर पायी हैं। साथ ही बताया कि राज्य सरकार को पहले से ही मालूम था कि 9 मई से केदारनाथ धाम की यात्रा शुरू हो जाएगी, और पहले ही सरकार को सारी व्यवस्थाएं चाक-चौबंद करनी थी, लेकिन सरकार चारधाम यात्रा के प्रति गंभीर नहीं है, अगर सरकार गंभीर होती तो चारधाम यात्रा की व्यवस्थाएं अभी तक पूरी हो जाती।

चारधाम यात्रा की शुरुआत कल से शुरू होने जा रही है और सरकार भी यात्रा को लेकर सजग और सभी तैयारियों को लेकर परिपूर्ण है अब देखना होगा सरकार के दावे धरातल पर कितने खरे उतरते है

यह खबर भी पढ़ें-‘उत्तराखंड टूरिज्म’ एप से अब घर बैठे ही कर सकेंगे चारधाम यात्रा के लिए पंजीकरण

यह खबर भी पढ़ें- चमोली: जोशीमठ के नरसिंह प्रांगण में हुआ, तिमुंडिया मेले का भव्य समापन…

संवाद365/कुलदीप 

 

 

37413

You may also like