राजधानी देहरादून में 70वें गणतंत्र दिवस की दिखी अनूठी छटा, भारत माता के जयकारों से गुंजायमान हुआ आसमान

January 26, 2019 | samvaad365

देश के 70वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर राजधानी देहरादून के परेड ग्राउंड में आयोजित मुख्य कार्यक्रम में राज्यपाल बेबी रानी मौर्य ने ध्वजारोहण किया।

इस दौरान मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने परेड की सलामी ली। गणतंत्र दिवस का मुख्य समारोह देहरादून के परेड मैदान में आयोजित हुआ। जहां मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत परेड की सलामी ली।

गणतंत्र दिवस समारोह के दौरान उरेडा की ओर से घर-घर बिजली, घर-घर प्रकाश’ वाली झांकी पेश की गई। उत्तराखंड पुलिस की ओर से निकाली गई झांकी में आपदा प्रबंधन की झलक दिखाई दी।

वहीं स्वास्थ्य विभाग की ओर से तैयार झांकी में ‘अटल आयुष्मान उत्तराखंड योजना’ हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर्स, शिक्षा विभाग की ओर से’ आदर्श विद्यालय’ ग्राम्य विकास विभाग की ओर निकाली गई झांकी में मनरेगा योजना, प्रधानमंत्री आवास तथा नेशनल लाइवलीहुड रूरल मिशन की थीम पर झांकियां निकाली गईं। इन विभागों के अलावा स्वजल, पर्यटन, उद्यान, राष्ट्रीय राजमार्ग, विकास प्राधिकरण समेत 11 विभागों की ओर से आकर्षक झांकियां निकाली गईं।

इसके साथ ही अपने क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले लोगों को सम्मानित किया गया। इसके साथ ही कई रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम भी हुए।

गणतंत्र दिवस पर सरकार एयर एंबुलेंस सेवा आरंभ कर रही है। हालांकि सरकार ने अभी इसके लिए अलग से हेलीकॉप्टर नहीं खरीदा है, लेकिन पूर्व घोषणा के तहत आवश्यकता के अनुसार निजी कंपनी के हेलीकॉप्टर से सेवा आरंभ होगी। इसका संचालन स्वास्थ्य विभाग करेगा। इसी वित्तीय वर्ष में सरकार टेली पैथोलॉजी शुरू करेगी। जुलाई-अगस्त तक पूरा प्रदेश 100 प्रतिशत इंटरनेट सुविधा से जुड़ जाएगा। गणतंत्र दिवस परेड में मार्च दस्तों में सेना, आईटीबीपी, पीएसी, उत्तराखंड पुलिस, हिमाचल पुलिस, उत्तराखंड विशेष पुलिस, उत्तराखंड विशेष पुलिस महिला, होमगार्ड, पीआरडी, एनसीसी ब्वायज, एनसीसी गर्ल्स समेत कुल 11 दस्तों ने मार्च पास्ट किया।

यह खबर भी पढ़े- राज्यपाल ने प्रदेशवासियों से की श्रेष्ठ उत्तराखंड एवं देश के निर्माण में योगदान देने की अपील

यह खबर भी पढ़े- पद्मश्री से सम्मानित होंगे उत्तराखंड के ये तीन हीरे,जानिए इनके जीवन के कुछ अनसुलझे पहलू

देहरादून/संध्या सेमवाल

30950

You may also like