केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने किया घसियारी कल्याण योजना का शुभारंभ, कांग्रेस पर साधा जमकर निशाना

October 30, 2021 | samvaad365

केंद्रीय गृह व सहकारिता मंत्री व भाजपा के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह शनिवार शनिवार सुबह 11:25 बजे उत्तराखंड के देहरादून सिथ्त जौलीग्रांट एयरपोर्ट पहुंचे। एयरपोर्ट पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी समेत वरिष्ठ भाजपा नेताओं ने उनका स्वागत किया। जिसके बाद अमित शाह देहरादून के बन्नू स्कूल मैदान में आयोजित एक जनसभा में पहुंचे जहां उन्होनें राज्य सरकार की घसियारी कल्याण योजना का भी शुभारंभ किया है। इस दौरान जनसभा को संबोधित करते हुए अमित शाह ने कहा कि देवभूमि में पहाड़ की चोटियों पर विपरित परिस्थितियों में बहनों और माताओं को जानवरों के लिए चारा लाना होता है। घसियारी योजना से इन बहनों और माताओं की समस्या हल हो जाएगी। वहीं शाह ने कांग्रेस पार्टी पर भी जमकर निशाना साधा । उन्होनें कहा कि कांग्रेस चुनाव में ही दिखती है। कांग्रेस वादा-खिलाफी करने वाली पार्टी है इनका लोकतंत्र से कोई संबंध नहीं है। उन्होनें कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उत्तराखंड को संवारने में जुटे हैं। उत्तराखंड में फिर भाजपा की सरकार बनेगी। मुख्यमंत्री धामी भी काफी मेहनत कर रहे हैं। उत्तराखंड विकास की राह पर चल रहा है।

हरिद्वार में संतों से करेंगे मुलाकात

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह आज शनिवार को हरिद्वार भी पहुंचेंगे। वह देव संस्कृति विश्वविद्यालय के साथ ही हरिहर आश्रम में संतों से मुलाकात करेंगे। शाम चार बजे से होने वाले कार्यक्रम में गृहमंत्री डेढ़ घंटे तक रहेंगे। इसके बाद वह हरिहर आश्रम कनखल पहुंचेंगे और यहां संतों से मुलाकात करेंगे। गृहमंत्री यहां पर एक घंटे तक संतों से मुलाकात करने के बाद सड़क मार्ग से जौलीग्रांट एयरपोर्ट के लिए निकल जाएंगे।

संवाद365,डेस्क

यह भी पढ़ें-उत्तराखंड पुलिस में तैनात दिनेश को बधाई, ड्रीम इलेवन पर जीते 1 करोड़ रूपये

68502

You may also like