बदरीनाथ विधायक का वायरल वीडियो, कांग्रेस ने किया विधायक के खिलाफ प्रदर्शन

September 19, 2020 | samvaad365

थराली: चमोली जिले में बीजे दिनों बदरीनाथ के विधायक महेंद्र भट्ट का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ, इस वीडियो में बदरीनाथ के विधायक और उनके समर्थक कुछ युवाओं के साथ मारपीट पर उतारू हो जाते हैं। दरअसल विधायक महेंद्र भट्ट हरमनी गांव के भ्रमण के बाद कुछ युवाओं के साथ बातचीत कर रहे थे। वीडियो में सुना जा रहा है कि युवा अपने गांव की समस्या विधायक को बता रहे हैं लेकिन वीडियो के आखिर में विधायक अपना पारा तक खो देते हैं और युवाओं को कहते हैं कि तुक कांग्रेस के लोग हो।

इस वायरल वीडियो में छीना झपटी साफ तौर पर देखी जा सकती है। हालांकि इस वीडियो के बाद बदरीनाथ विधायक महेंद्र भट्ट ने अपनी सफाई भी दी है। लेकिन अब दूसरी तरफ इस वीडियो से विपक्षी कांग्रेस को भी बैठै विठाए एक मुद्दा मिल गया। कांग्रेस अब चमोली जनपद में लगातार विधायक महेंद्र भट्ट के खिलाफ सड़को पर उतरकर नारेबाजी और विरोध प्रदर्शन कर रही है. थराली कांग्रेस ने भी ब्लॉक अध्यक्ष देवी जोशी और नगर अध्यक्ष कांग्रेस अब्बल गुसाईं के नेतृत्व में थराली मुख्य बाजार में  विधायक महेंद्र भट्ट के खिलाफ नारेबाजी करते हुए पुतला दहन किया, थराली कांग्रेस अध्यक्ष देवी जोशी ने वायरल वीडियो पर बोलते हुए कहा कि सरकार के विधायक अब जनता के सवालों का जवाब देने के बजाय जनता के सवाल करने पर भाग रहे हैं और उनके समर्थक सवाल करने वाले युवाओं पर हाथापाई पर उतारू हैं.

https://youtu.be/BYoXMP_ATuc

बहरहाल वायरल वीडियो को कांग्रेस आड़े हाथों ले रही है, भले ही विधायक इस पर अपनी सफाई दे रहे हों लेकिन सवाल ये उठता है कि क्या एक जनप्रतिनिधि और उनके कार्यकर्ताओं को ये बात शोभा देती है कि वो सवाल पूछने पर भड़क जाएं और हाथापाई पर उतर जाएं।

यह खबर भी पढ़ें-हरिद्वार: स्कूल मांग रहा फीस, फीस न देने पर कही बच्चों को बेदखल करने की बात

संवाद365/गिरीश चंदोला

54473

You may also like